Covid-19 JN.1 : कोरोना ने मचा दी पूरे यूपी में हाहाकार, योगी सरकार ने जारी किया नई गाइडलाइन्स

Covid-19 JN.1 : नमस्कार दोस्तों, भारत में पिछले 24 घंटो की बात करें तो कोरोना के 752 मामले और 4 मौत सामने आ चुकी हैं सबसे ज्यादा मामले भी केरल राज्य में देखने को मिले हैं। साथ ही सबसे ज्यादा एक्टिव केश कोरोना के सबसे ज्यादा केरल राज्य में देखने को मिल रहें हैं। वही Covid-19 JN.1 पर WHO का कहना हैं कि महीने में कोरोना संक्रमण के 52% तक की बढ़ोत्री हुई हैं। हर बात सर्दियो के सीजन मे कोरोना की नई लहर आती हैं और इस बार भी कोरोना दिसंबर माह में यानी सर्दियों के मौसम में नया अवतार लेकर आया हैं। कोरोना इस बार अपना नया वेरिएंट लेकर आया हैं जिसका नाम हैं JN.1 इस वेरिएंट को लेकर 5 बड़ें अपडेट सामने निकल कर आए हैं।

Covid 19 JN.1
Covid 19 JN.1

Covid JN.1 सब वैरिएंट

आपको बता दे कोरोना का यह नया वेरिएंट इतनी तेजी से फैल रहा हैं अब तक कुल भारत ते 11 राज्यों तक यह कोरोना का यह नया वेरिएंट Covid JN.1 फैल चुका हैं। यह नया वेरिएंट अमेरिका, चीन और फ्रांस में भी बहुत तेजी से फैल चुका हैं। आपको बता दे अमेरिका में सितंबर माह में पहला मामला सामने आया था और अब 41 देशो में यह नया वेरिएंट फैल चुका हैं।

आपको बता दे WHO द्वारा यह बता चला हैं कि Covid JN.1 का यह नया वेरिएंट ओमिक्रॉन से अधिक खतरनाक हैं।JN.1 वेरिएंट फैलने से कोरोना के मामलो में ज्यादा वृध्दि हो सकती हैं खासकर उन देशो में जहां सर्दी अधिक पड़ती हैं, क्योकि ठंड के समय कोरोना अपने आपको ज्यादा जल्दी फैलाता हैं।

इसे भी पढ़ें – Today Bad News: मौत का खतरा बच्चों की जा सकती हैं जान, भूल कर ना करें ये गलती

इसे भी पढ़ें – UPI Big Update : 1 जनवरी से UPI पर नया नियम, बंद हो सकती हैं फोन पे, गूगल पे इस्तमाल करने वाले ध्यान दें

Covid JN.1 सब वैरिएंट के लक्षण

कोरोना का यह नए वैरिएंट JN.1 का लक्षण तो समान हैं जैसे कोरोना के लक्षण थें जो कि निम्नलिखित हैं –

  • बुखार
  • सिरदर्द
  • खांसी
  • नाक बहना
  • गले में खराश

Covid JN.1 मास्क घोषणा

Covid JN.1 कोरोना के यह नया वैरिएंट से सरकार ने मास्क की वापसी यानी मास्क लगाने के लिए सलाह दी हैं। आपको बता दे कोरोना के साथ-साथ वायु प्रदूषण को लेकर भी खतरा मठरा रहा हैं। इसके अलावा पंजाब चंडीगढ़ मे मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया हैं, कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी, लोगो को भीड़भाड़ वाली जगह न जाने की सलाह भी दी गई हैं। तो आप भी भीड़ भाड़ की जगहो मे जाने से बचें और सावधान रहें अगर जा रहे हैं तो मास्क लगाकर जाए।

इसे भी पढ़ें – SIM Card New Rule : फर्जी सिम लेने पर 3 साल तक की जेल, जान ले ये 4 नए नियम

हमारे भारत देश के डक्टरो का कहना हैं कि घबराने की जरूरत नही हैं लेकिन 15 दिन अहम रहने वाले हैं जैसे-जैसे ठंड कम होगी वैसे ही कोरोना के मामलो में कमी देखने को मिलेगी, बाकी सर्दी के महीने में कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती हैं।

UP में मडराया कोरोना का कहर 

यूपी में फिर सताने लगा कोरोना का डर,  संदिग्ध मरीजो की होगी आरटीपीसीआर जांच कोरोना के तरफ से योगी सरकार की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गई हैं। गुजरात में 24 घंटो मे 9 करोना के मामले सामने आए हैं एक्टिव मरीजो की संख्या 32 हुई, अहमदाबाद मे एक ही दिन 6 केस आए।

इसे भी पढ़ें – Covid-19 JN.1 : भारत में फिर कोरोना का अलर्ट चेतावनी-मास्क की सलाह

केंद्र सरकार ओर से एडवाइजरी जारी 

आपको बता दे केंद्र सरकार की ओर से भी एडवाइजरी जारी की गई है कि भीड़ भाड़ वाली जगहो मे मास्क लगाने की सलाह दी हैं हालांकि केंद्रे सरकार ने अभी मास्क लगाने के लिए अनिवार्य नियम लागू नही किया हैं लेकिन कहाँ हैं ज्यादा सी जगहो में जाने से बचे।

Disclaimer (निष्कर्स)

ध्यान दें – दोस्तो आज के इस लेख में Covid JN.1 से संबंधित पूरी जानकारी दी गई हैं आशा करती हूँ कि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आयी होगी। ऐसी तमाम रोजाना खबरे हमारे SarkariHelp.in में देखने को मिलती हैं। तो दोस्तो आशा करती हूँ कि आप हमारें इन जानकारी को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करते होंगे।