Today Bad News: मौत का खतरा बच्चों की जा सकती हैं जान, भूल कर ना करें ये गलती

Today Bad News : नमस्कार दोस्तो, सरकारी चेतावनी देते हुए सरकार ने 4 साल से कम उम्र वाले बच्चो के लिए सर्दी जुकाम रोधी दवाओं पर लगाई रोक, साथ ही दोस्तो  DCGI नें सभी राज्यों के दवा नियामको कों पत्र भी लिखा। आपको बता दे इस दवा से मौत का खतरा भी हैं बच्चो की जान भी जा सकती हैं भूल कर भी ना करें ये गलती दवाओ से संबंधित बड़े अपडेट के बारे में मैं आपको आज के इस लेख में बताउंगी। तो चलिए जानते हैं आखिर हमारे बच्चो को किन दवाइयो से खतरा हैं जिससे वजह सरकार तक ने रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया हैं।

Today Bad News
Today Bad News

Today Bad News

हमारे देश की केंद्र सरकार ने सभी राज्य को और सभी केंद्र सासित प्रदेश को लेटर लिखा उस पत्र में कि – क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन के मिश्रण से बने उत्पादों के पैकेज को अपडेट करने के लिए पत्र लिखा हैं ये पत्र DCGI (Drugs Controller General Of India) इसकी तरफ से 4 साल की कम उर्म के बच्चो के लिए चेतावनी देते हुए लिखा गया हैं।

इसे भी पढ़ें – Bank 4 Big Update : चुनाव बाद अब सभी बैंक खाता वालो के लिए 4 बड़े अपडेट

इसे भी पढ़ें – UPI Big Update : 1 जनवरी से UPI पर नया नियम, बंद हो सकती हैं फोन पे, गूगल पे इस्तमाल करने वाले ध्यान दें

दवाओं पर लगाया रोक 

आपको बता दें केंद्र सरकार ने सभी राज्यो में 4 साल के कम उम्र के बच्चो के लिए सर्दी, जुकाम रोधी दवाओं पर रोक लगा दी हैं। आपको बता दे क्लोरफेरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन वाले कफ सिरप बच्चो के लिए खतरनाक, इन ड्रम्स के कॉम्बिनेशन वाला कफ सिरप आम तौर पर सर्दी और खासी के लिए उपयोग में लिया जाता हैं। 4 साल से कम उम्र के बच्चो को ना दे ये दवा जब तक इसे अपडेट ना कराया जाए तब तक के लिए हो जाए सावधान।

इसे भी पढ़ें – LIC Good News : LIC पॉलिसी नए साल 2024 से सभी को मिलेंगे ये 5 बड़ें फायदे PM का ऐलान

141 बच्चों की मौत 

दोस्तों आपको बता दूँ कि जो प्रतिबंध इन दवाईयो में लगाया गया हैं उसके पीछें का कारण यह हैं कि दुनियाभर में 141 बच्चों की मौत हो चुकी हैं जिसके तहत यह बड़ा फैसला लिया गया हैं। फार्मा कंपनियो को इन दवाओं पर चेतावनी लिखने का बड़ा आदेश दिया हैं। तो अगर आपके भी घर मे चार साल या उससे कम उम्र के छोटे बच्चे हैं तो ध्यान रखे उन्हे क्लोरफेरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन वाले कफ सिरप बिल्कुन भी ना पिलाए अगर आपने ये गलती की तो आपके बच्चो की जान भी जा सकती हैं। तो ध्यान में इन बातो को जरूर रखें।

इसे भी जरूर पढ़ें – Covid-19 JN.1 : भारत में फिर कोरोना का अलर्ट चेतावनी-मास्क की सलाह

Disclaimer 

ध्यान दें – आज के इस आर्टिकल में बच्चो से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई हैं। ऐसे ही कई जानकारी जैसे New Update, ताजा खबरे, बिजनेस आइडिया और भी तमाम जानकारी हमारी वेबसाइट SarkariHelp.in में दी जाती हैं। तो दोस्तो हमारे ये अपडेट अपने दोस्तो और सोशल मीडिया के साथ जरूर शेयर करें।