UPI Big Update : 1 जनवरी से UPI पर नया नियम, बंद हो सकती हैं फोन पे, गूगल पे इस्तमाल करने वाले ध्यान दें

UPI Big Update : नमस्कार दोस्तों, अगर आप फोन पे, गूगल पे, पेटीएम किसी भी तरह के UPI सर्विसेस को इस्तमाल करते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाला हैं तो इसे अंत तक जरूर पढ़ें। आपको बता दू सरकार इन पर 1 जनवरी 2024 से नए नियम लागू कर दिए हैं जिनका जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी हैं। क्योकि आप जो UPI सर्विसेस का इस्तमाल करते हैं वो बन्द भी हो सकते हैं तो जान ले ये नए नियम।

UPI Big Update
UPI Big Update

UPI Big Update

दोस्तो ये बहुत ही खास जानकारी हैं जो मै आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाली हूँ कि इस जानकारी को आप ध्यान पूर्वक पूरा जरूर पढ़ें। दोस्तो अगर मैं सबसे पहले UPI की बात करू तो इसका फुल फॉर्म हैं Unified Payment Interface(UPI) आपको बता दे UPI के वजह से बहुत से फ्राड हो रहे हैं, ऐसे टाइम में अगर आप एक एक्टिव यूपीआई यूजर्स हैं तो आपको चिंता करने की बिल्कुन भी जरूरत नही हैं जिस प्रकार से आप यूपीआई यूज करते हैं उसी प्रकार से करना हैं लेकिन कुछ ऐसे नियम आ चुके हैं जिसे आपको ध्यान रखना जरूरी हैं।

इसे भी पढ़ें – Bank Big News : SBI ने 40 करोड़ ग्राहको को दिया झटका, रातो रात लागू हुआ नया नियम

इसे भी पढ़ें – Most Shocking News: पुरे देश के लिए आई बहुत ही डराने वाली खबर सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट

 2023 में UPI ट्रांजेक्शन जरूरी

अगर आपने पूरे 2023 साल में अभी तक कोई भी UPI ट्रानजेक्शन नही किया, ना आपने UPI की मदद से कभी पैसा भेजा ना लिया पूरे साल बीत गए लेकिन किसी प्रकार का ट्रांनजेक्शन नही किया गया हैं तो आपके UPI अकाउंट को 1 जनवरी 2024 से डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा हालांकि कंपनी की तरफ से उससे पहले आपको बाइ एसमेस, by email द्वारा आपको बताया जायेगा कि इस साल आपने एक रुपये का भी ट्रांनजेक्शन अपने UPI से नही किया हैं अगर आप अपने UPI Account को बचाना चाहते हैं तो फौरन किसी के साथ UPI ट्रांजेक्सन कर लीजिए और अपनी यूपीआई अकाउंट को बचा लीजिए।

इसे भी जरूर पढ़ें – December New Update: 31 दिसंबर 2023 तक हर हाल में निपटा लें ये 6 जरूरी काम वरना पछताओगें

ये जरूर पढ़ें – Aadhar Card New Deadline : आधार कार्ड पर सरकार ने लागू किये ये 5 नए नियम जानना हैं जरूरी

UPI धारक ध्यान दें

ऐसा इसलिए किया गया हैं क्योकि बहुत से लोग अक्सर अपने सिम कार्ड को चेंज करते रहते हैं इस तरह में उन्हे ये पता ही नही होता कि उनकी सिम कार्ड बैंक अकाउंट के साथ अटैच हैं और बार बार कोई दूसरी सिम कार्ड लें रहे हैं तो ऐसे मे आपकी पुरानी सिम कार्ड किसी दूसरे को दे दिया जाएगा क्योकि पहले वाले सिम कार्ड को बन्द करके दूसरे को दे दिया जाएगा ऐसे में ये बहुत बड़ी दिक्कत आ सकती हैं।

इन-इन कारणो से आपका UPI अकाउंट बन्द हो जाएगा जो निम्नलिखित हैं –

  • अगर एक मुबाइल नंबर बैंक के साथ अटैच हैं और उस बैंक के साथ कोई ट्रांजेक्शन नही हो रहा हैं जिस कारण से UPI आइडी को बंद किया जाएगा।
  • अगर आप एक साल से UPI को इस्तमाल नही कर रहे इसका मतलब आपको UPI में दिलचस्पी नही हैं, आप UPI के उपर भरोसा ही नही दिखाते जिस कारण से आप UPI ट्रांसजेक्शन नही कर रहे तो आपका UPI आइडी बन्द कर दिया जाएगा।
  • फोन पें, गूगल पे, पेटीएम, वाट्सएप, यूपे बहुत सारे थर्ड पार्टी सर्विस हैं तो UPI के अंदर प्रोवाइड करते हैं तो जो भी थर्ड पार्टी सर्विसेस प्रोवाइडेड हैं उनको 31st दिसंबर 2023 तक समय दिया गया हैं इसके तहत जितने भी यूजर्स हैं जिसने 1 साल में इन सब का इस्तमाल नही किया उन सभी यूजर्स की आइडी बैन की जाएगी।
  • हालांकि अगर आप UPI आइडी का इस्तमाल करते हैं तो आपके यूपीआई आइडी के साथ कुछ नही होगा।

Disclaimer 

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में UPI Big Update से संबंधित जानकारी दी गई हैं। जिसें मैं आशा करती हूँ कि आपको पसंद आयी होगी। दोस्तो हमारी वेबसाइट SarkariHelp.in में आपको रोजाना ताजा खबरें, Trending News, Business ideas ऐसी तमाम जानकारियो की सुविधा दी जाती हैं। तो हमारे इस वेबसाइट की खबरे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर।