Yamaha GT Fazer 125 : दमदार माइलेज के साथ तहलका मचाने आ गई धांसू बाइक, मात्र इतनी हैं कीमत
Yamaha GT Fazer 125 : नमस्कार दोस्तों, आज मै आप लोगो के लिए बहुत ही दमदार माइलेज के साथ लॉन्च होने वाली बाइक के बारे मे बात करने वाले हैं जिसका नाम हैं Yamaha GT Fazer 125 जी हाँ दोस्तो यामाहा की तरफ से एक नई बाइक इंडियन मार्केट के अंदर जिसका नाम रहने वाला हैं Yamaha GT Fazer 125cc यह बाइक 125cc सेगमेंट में यह बाइक लॉन्च होने वाली हैं। और इस समय 125cc का इंडियन मार्केट में क्रेस भी देखने को मिल रहा हैं। बाकी यह बाइक दोस्तो ग्लोबल मार्केट के अंदर सेल हो रही हैं। और Yamaha GT Fazer 125 बाइक काफी जल्दी आपको इंडियन मार्केट के अंदर देखने को मिल जाएगी।
Yamaha GT Fazer 125
आज के इस आर्टिकल में हम Yamaha GT Fazer 125 से संबंधित पूरी जानकारी डिटेल से जानेंगे कि इसे मार्केट में कब तक लॉन्च किया जाएगा और साथ ही इसकी कीमत, माइलेज, इंजन, फीचर्स के बारे में भी हम इस लेख के मदद से जानेंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के आज के इस सानदार आर्टिकल को शुरु करते हैं और जानते हैं Yamaha GT Fazer 125 के बाइक के बारे में।
इसे भी पढ़ें – Bajaj CT-125cc : नए साल में बजाज सीटी 125cc बाइक अपने नए अवतार में लॉन्च, मात्र इतनी कीमत में दमदार माइलेज
इसे भी पढ़ें – TVS Jupiter की कीमत मात्र 26,000 और देगी 60km की माइलेज, कमाल फीचर्स के साथ
Yamaha GT Fazer 125 Feature(फीचर्स)
दोस्तो सबसे पहले अगर बात की जाए Yamaha GT Fazer 125 बाइक के लुक के बारे में तो आपको बता दूँ मैं इसका लुक काफी ज्यादा रेट्रो स्टाइल में देखने को मिलता हैं। इसके साथ ही अगर बात कि जाए Yamaha GT Fazer 125 के लाइटिंग सेटएप कि तो इस बाइक के अंदर फ्रांट में आपको राउंड सेप मे LED हेडलाइट देखने को मिल जाएगी जो की राउंड सेप देखने को मिल रही हैं जिससे रेट्रो फील आने वाला हैं जो की काफी ज्यादा सानदार देखने को मिलेगा। साथ ही दोस्तो इस बाइक में इंडिकेटर रहने वाले हैं वो भी आपको LED के अंदर देखने को मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें – Yamaha R125 : नए साल में लॉन्च Yamaha R125 अपने नए रंग रूप के साथ मचा रही हैं धमाल
Yamaha GT Fazer 125 Engine(इंजन)
दोस्तों वही बात करें Yamaha GT Fazer 125 के इंजन फीचर्स के बारे में तो इंजन आपको 125cc का एकदम फ्रेस इंजन देखने को मिलेगा जो कि काफी रिफाइन रहने वाला हैं। यह इंजन आपका एयर कूल्ड रहेगा दोस्तो और यह इंजन BS फेस 2 रहने वाला हैं जो कि E20 कैपेबल रहने वाला हैं कहने का मतलब 20% इथेनॉल भी आप इसमे ले पाएंगे। वही अगर इंजन के पॉवर की बात करें 10.72BHP तक की इंजन पॉवर प्रोड्यूस कर देता हैं।
इसे भी पढे़ं – TVS Jupiter की कीमत मात्र 26,000 और देगी 60km की माइलेज, कमाल फीचर्स के साथ
Yamaha GT Fazer 125 (ब्रेकिंक सिस्टम)
वही दोस्तो अगर बात की जाए Yamaha GT Fazer 125 के ब्रेकिंक सिस्टम की तो इसके अंदर CVS देखने को मिलेगा यानी Combing Braking System(कॉमबिंग ब्रेकिंक सिस्टम) इसी के साथ आपको सिंगल डिस्क भी देखने को मिल जाएगा। बाकी सेफ्टी वाइट कट ऑफ सेंसर देखने को मिलेगा। वही इस Yamaha GT Fazer 125 का मीटर कंसोल की बात करें तो राउंड सेप में मीटरकंसोल भी देखने को मिल जाएगा जिसमें आपको ब्लूतूथ की कनेक्निटिवी आपको देखने को मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें – Bajaj Pulser N150 : दमदार माइलेज के साथ धुंआधार बाइक, तहलका मचाने आ रही हैं नए 2024 मॉडल में
Yamaha GT Fazer 125 Speed/Suspension(स्पीड/सस्पेन्शन)
- यह बाइक 5 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ में आने वाली हैं।
- सस्पेन्शन की बात करें तो आपको इसमें टेलिस्कोप किक और ट्विन्स ऑफ सस्पेन्शन देखने को मिल जाएगा ।
इसे भी पढ़ें – Bajaj Pulsar 125 : नए साल में लॉन्च Bajaj Pulsar 125 नए रंग रूप के साथ मचा रही हैं धमाल
Yamaha GT Fazer 125 Mileage (माइलेज)
वही अगर Yamaha GT Fazer 125 के माइलेज की बात की जाए तो आपको 60 से 65kmpl तक का माइलेज देखने को मिल जाएगा। बाकी दोस्तो इस बाइक में आपको सेल्फ और किक दोनो ही देखने को मिल जाएगा। इसी के साथ में आपको Yamaha GT Fazer 125 में आपको USV चार्जिंग प्वाइंट भी इस बाइक में उपलब्ध हैं।
इसे भी पढ़ें New Hero Hunk 149.8cc : मार्केट में धमाल मचाने आ गई Hero की हंक 149.8cc, मात्र इतनी है कीमत
Yamaha GT Fazer 125 Price/Launch (कीमत/लॉन्च)
- वही दोस्तों Yamaha GT Fazer 125 का शुरुआती प्राइज 1.20लाख से 1.25लाख के बीच देखने को मिल जाएगा जो कि यामाहा इस बाइक की ऑन रोड प्राइज रखने वाली हैं।
- वही दोस्तो अगर इस बाइक की लॉन्चिग डेट की बात की जाए तो कई एक्सपर्ट के मुताबित इस बाइक 2024 के अंतिम महीने तक इंडियन मार्केट मे लॉन्च कर दिया जाएगा।
Disclaimer (निष्कर्स)
ध्यान दें – दोस्तो आज के इस आर्टिकल में Yamaha GT Fazer 125 के लॉन्चिंग डेट, प्राइज समेत संबंधित जानकारी दी गई हैं। जिसे मै आशा करती हूँ कि आपको यह लेख पंसद आया होगा। दोस्तो हमारे वेबसाइट SarkariHelp.in में आपको रोजाना के New Bike Launch के बारे में सूचनाए, जानकारिया दी जाती हैं, जिसे मै आशा करती हूँ कि आप अपने दोस्तो के साथ शेयर करते होंगे। इस लेख को पूरा पढने के लिए धन्यवाद आपका।