Bajaj CT-125X : नए साल में बजाज कंपनी ने लॉन्च किया ये बाइक, मात्र इतनी हैं कीमत
Bajaj CT-125X : नमस्कार दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं Bajaj CT-125X बाइक के बारे में जी हाँ दोस्तो बजाज कंपनी की यह बाइक मार्केट में लॉन्च हो चुकी हैं। यह बाइक Bajaj CT-110 का बड़ा वैरिएंट समझ लीजिए इस बाइक 125cc में इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में लॉन्च हो रही हैं। तो दोस्तो फाइनली बजाज ने इस बाइक को लॉन्च कर दिया हैं। तो दोस्तो Bajaj CT-125X में आपको क्या फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, क्या माइलेज मिलेगा, क्या इंजन देखने को मिलेगा बाइक में क्या कुछ बदलाव किया गया हैं साथ ही कंपनी इस बाइक की प्राइज कितनी रखी हैं इस पर भी हम विस्तार रूप से चर्चा करेंगे।

Bajaj CT-125X
दोस्तो इस बाइक का प्राइज काफी कम हैं बजट में आपको यह बाइक मिलने वाली हैं। मतलब 125cc के हिसाब से इस बाइक का प्राइज काफी कम हैं, इतना कम प्राइज रखकर बजाज वालो ने दिल खुश कर दिया हैं 125सीसी में जितने भी बाइक हैं सब बाइको इस बाइक का प्राइज कम हैं।
Yamaha R125 : नए साल में लॉन्च Yamaha R125 अपने नए रंग रूप के साथ मचा रही हैं धमाल
Bajaj CT-125X Feature (फीचर्स)
वही अगर हम Bajaj CT-125X के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिस्ब्रेक देखने को मिलता हैं। बजाज सीसी 125x में साथ ही इसमें आपको ड्रम फीचर्स भी देखने को मिलता हैं, फ्रांट में आपको टू-व्हीलर टैप देखने को मिल जाता है। साथ ही टेलीस्कोपिक सस्पेन्शर हेवी में देखने को मिलता हैं। साथ ही दोस्तो Bajaj CT-125X आपको LED बल्ब हेलोजन हेडलाइट में देखने को मिल जाता हैं। साथ ही इस बाइक में ओडोमीटर, स्पीडोमीटर ट्रीपमीटर और 11 लीटर का आपको यहां फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता हैं।
Yamaha GT Fazer 125 : दमदार माइलेज के साथ तहलका मचाने आ गई धांसू बाइक, मात्र इतनी हैं कीमत
Bajaj CT-125X Engine (इंजन)

दोस्तो वही बात करे Bajaj CT-125X के इंजन के बारे में तो आपको यहां 125cc का एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता हैं। सिंगल सिलेंडर 4 स्टॉक, फेस टू इंजन देखने को मिल जाता हैं। वही अगर इंजन के पावर की बात की जाए तो यहां पर आपको 125cc के हिसाब से 10.9PS पावर देखने को मिलता हैं जो कि 8000RPM पर और Maximum टॉर्क किक की अगर बात की जाए तो यहां पर 11AM का कॉर्क देखने को मिलता हैं 5,500 RPM पर तो कही ना कही इंजन पावर और इंजन टॉर्क काफी अच्छा आपको इसमें देखने को मिल जाता हैं। रंगो के ऑप्शन भी आपको कई प्रकार के देखने को मिलेंगे। लुक और डिजाइन में भी दमदार हैं Bajaj CT-125X इस बाइक में।
Yamaha XSR 155 : नए साल में लॉन्च XSR155 अपने नए अवतार मे लोगो के दिलो में छाने वाला आ गया नया मॉडल
Bajaj CT-125X Colour/Brake System
वही दोस्तोंल रंगो के ऑप्शन भी आपको कई प्रकार के देखने को मिलेंगे। लुक और डिजाइन में भी दमदार हैं Bajaj CT-125X इस बाइक में। बाकी हैंडल बार में आपको सेल्फ स्टार्ट किक स्टार्ट, इन्डीकेटर समेत कई फीचर्स देखने को मिल जाता हैं। बाकी आपको इस बाइक डिस्ब्रेक का फीचर्स देखने को मिलता हैं, हैंडल भी काफी मजबूत देखने को मिलता है।
Bajaj CT-125X Mileage/Price(माइलेज/कीमत)

- वही दोस्तों अगर इस बाइक में माइलेज की बात की जाए तो Bajaj CT-125X इसमे आपको 70से अधिकKmpl का माइलेज देती हैं।
- वही दोस्तों Bajaj CT-125X का प्राइज 94,000 रुपये इस बाइक का प्राइज हैं जो कि 125cc में सबसे कम है इसका प्राइज तो अगर आप भी नए साल आने पर नयी बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह बाइक बहुत ही आरामदायक रहने वाली हैं।
Hero 125cc : नया इंजन के साथ, तगड़ी माइलेज, कीमत भी बजट में, आ रही हीरो की नई बाइक
Disclaimer (निष्कर्स)
ध्यान दें – दोस्तों आज के इस लेख में Bajaj CT-125X से संबंधित जानकारियां दी गई हैं। जिसे मैं आशा करती हूँ कि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी। दोस्तो हमारे इस वेबसाइट SarkariHelp.in में आपको रोजाना न्यू बाइक, Upcoming New Bike 2024 से संबंधित जानकारी देती हूँ जिसे आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें।