Aadhar Card New Deadline : आधार कार्ड पर सरकार ने लागू किये ये 5 नए नियम जानना हैं जरूरी

Aadhar Card New Deadline : नमस्कार दोस्तो, आधार कार्ड पर सरकार ने लागू किये 5 नए नियम जी हाँ दोस्तों देश भर में सभी आधार कार्ड धारको के लिए 5 नियमो को लागू किया गया हैं। ये सभी Rules & Regulation को जरूर जान लें वरना आपको नए साल 2024 में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता हैं। आधार कार्ड में सरकार ने नए नियमो में बदलाव किया हैं। जल्द से जल्द आपभी इन 5 कामो को निपटा ले वरना जल्द ही समाप्त होने वाली हैं Adhaar Card की ये सेवा, फटाफट निपटा ले ये जरूरी काम तो चलिए शुरु करते हैं आज की ताजा खबर जो कि आधार कार्ड संबंधित हैं।

Aadhar Card New Deadline

UIDAI की तरफ से बड़ा अपडेट निकल कर आया हैं आपको बता दे UIDAI आधार कार्ड को मैनेज करने वाली सरकारी ऑरगनाइजेशन मशीन हैं कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक ये नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं। जो कि आप सभी को जानना बहुत ही आवश्यक हैं और आपको बता दे अगर आप ये नए नियमो का उग्घंन करते हैं तो आपको इसके लिए जुर्माना भी देना पड़ सकता हैं।

Aadhar Card पहला बड़ा अपडेट

आपको बता दे पहला जो नया नियम लागू किया गया हैं वह यह हैं कि अब आधार कार्ड से महिला की नही हो पाएगी पिता या पति के साथ रिश्ते की पहचान। अभी आपको पता होगा आधार कार्ड आमतौर पर या तो Son Of लिखा होता हैं या Wife Of लिखा हुआ होता हैं इन दो सब्दो का प्रयोग किया जाता हैं किसी भी महिला के आधार कार्ड में लेकिन अब किसी महिला के आधार में पीछे किसी पुरुष का नाम होगा तो यह पता नही चलेगा कि वह नाम उसके पिता का है या पति का हैं क्योकि अब Son Of और Wife Of दोनो को हटा कर (Care Of) का इस्तमाल किया जाएगा। इससे ये पता चलेगा कि उस महिला का केयर करने वाला कौन हैं और वो दोनो मे से कोई भी हो सकता हैं पति या पिता। आपको बता दे प्राइवसी को देखते हुए ये नया नियम लागू किया गया हैं।

Aadhar Card दूसरा बड़ा अपडेट

आपको बता दें आधार कार्ड बनवाने के नियमो मे सरकार ने बड़ा बदलाव किया हैं। फिंगरप्रिंट देने में असमर्थ लोगो को दिक्कत नही होगी तो अब देश के लाखो लोगो को फिंगरप्रिंट से राहत मिलने वाली हैं। अंगुलियों के निशान धुंधले होने पर या ना होने पर अब आंख की पुतली से बनेगा आधार कार्ड, सरकार का बड़ा फैसला। मतलब अब आधार कार्ड बनवाने के लिए उंगुलियो की आवश्यता नही पड़ेगी अब आंखो की पुतलियों को स्कैन करके आधार कार्ड बनाया जाएगा। और साथ जिनकी ना आंखे हैं और ना ही उंगलिया तो भी उनका आधार कार्ड बनाया जाएगा।

Aadhar Card तीसरा बड़ा अपडेट

तीसरा जो अपडेट निकल कर आया हैं वो यह हैं कि Aadhar Card को अब निशुल्क अपडेट करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर से बढ़ाकर 14 मार्च 2024 तक कर दी गई हैं। मतलब 14 मार्च 2024 तक आप अपना आधार कार्ड को अपडेट फ्री मे करा सकते हैं। ऐसे लोगो का इसका फायदा मिलेगा जिन्होने आधार कार्ड को 10 वर्ष पूर्व बना है और तब से लेकर अब तक उसमे कोई भी बदलाव नही किया गया हैं तो आपको अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना अनिवार्य हैं। इसके पीछे का मकसद यह हैं कि आधार कार्ड से हो रहे फ्राड को रोकना इसलिए सरकार ने ये नियम लागू कर दिया हैं।

Aadhar Card चौथा बड़ा अपडेट

अब एक नई जानकारी… सरकार ने आधार और वोटर आईडी लिंक को लेकर बड़ा फैसला सुनाया हैं। दोस्तों कानून मंत्री का कहना है कि आधार कार्ड वोटर आईडी से जोड़ना अभी शुरु नही किया गया हैं और साथ ही वोटर आईडी से लिंक करने का कोई टारगेट भी तय नही हुआ हैं।

Aadhar Card पांचवा बड़ा अपडेट

अब जितनी बार चाहे उतनी बार नही चेंज कर सकते हैं आधार कार्ड में ये डेटा, बेहद सख्त नियम है ये अगर आप अब दूसरी बार अपने आधार कार्ड में गलती करते हैं तो नही मिलेगा अब सुधार करने का मौका। मतलब अगर आपके नाम या सरनेम में कोई गलती हैं तो उसे आप दो बार से ज्यादा नही बदलवा सकते हैं। तो यही कुछ नए नियम लागू किये गए हैं जिन्हे जानना बहुत ही आवश्यक हैं।