Bank Big News : SBI ने 40 करोड़ ग्राहको को दिया झटका, रातो रात लागू हुआ नया नियम

Bank Big News : नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी SBI बैंक यानी state bank of india के ग्राहक हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत ही जरूरी हो सकती हैं। आपको बता दे SBI ने अभी हाल ही में अपने 40 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहको को झटका दे दिया हैं और रातो रात लागू कर दिया नया नियम तो अगर आप भी एसबीआई के ग्राहक हैं तो ये खबर से वंचित बिल्कुन न रहें। तो चलिए आज के इस लेख को शुरु करते हैं। और जानते हैं SBI Bank का ये नया नियम।

Bank Big News
Bank Big News

SBI Bank Big News

दोस्तो एसबीआई बैंक नें अपने ग्राहको को करारा झटका देते हुए बढ़ाया MCLR इसे बढ़ाकर लोन लेने वालो की मुश्किलो को बढ़ा दिया हैं। तो दोस्तो अगर आपने भी SBI Bank से लोन लिया हैं या लोन लेने की प्लानिंग में है अभी से सतर्क हो जाए। आपको बता दे देश के सबसे पब्लिक सेक्टर के बैंक State Bank Of India ने (MCLR)एमसीएलआर और बेस रेट को बढ़ा दिया हैं। आइए इसके बारे मे डिटेल रूप से इस लेख में जानते हैं।

 SBI ने किया नया नियम लागू

State Bank Of India ने (MCLR)एमसीएलआर और बेस रेट को बढ़ा दिया हैं। तो वही नई दर को बैंक की तरफ से 15 दिसंबर 2023 को लागू कर दिया गया हैं। आपको बता दे एसबीआई ने बेस रेट को 10.10% से बढ़ाकर 10.25% तक दिया हैं। और साथ ही एमसीएलआर वह मिनिमम ब्याज दर हैं, जिस पर बैंक ग्राहको को लोन दे सकता हैं।

तीन साल वाली एमसीएलआर में बढ़ोत्री

दोस्तों आपको बता दे (SBI) State Bank Of India की दिसंबर 2023 के लिए एमसीएलआर दरें 8% और 8.85% के बीच हैं। और साथ ही में तीन महीने के लिए एमसीएलआर दर को 8.15प्रतिशत से बढ़ाकर 8.2प्रतिशत कर दिया गया हैं। आपको बता दे तीन साल वाले एमसीएलआर को भी 10 बेसिस प्लाइंट का इजाफा हुआ और यह 8.75% बढ़कर 8.85प्रतिशत हो गया हैं। वही छह महीने की एमसीएलआर को 8.55 प्रतिशत से 10 बीपीएश बढ़ाकर 8.65 प्रतिशत कर दिया गया हैं।

SBI बैंक ऑफर 

आपको बता दे SBI Bank नें अपने 40 करोड़ ग्राहको को ऑफर देते हुए यह फैसला किया है कि होम लोन ब्याज दर में 65 बेसिस प्लाइंट तक की कमी के साथ स्पेशल फेस्टिव सीजन ऑफर पेश किया हैं यह ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक लागू हैं। एसबीआई बैंक की तरफ से होम लोन 8.4% की दर पर दिया जा रहा हैं। इसके अलावा ग्राहक एसबीआई टॉप-अप हाउस लोन पर भी 8.9% की रियायती दर का फायदा उठा सकते हैं।