SIM Card New Rule : फर्जी सिम लेने पर 3 साल तक की जेल, जान ले ये 4 नए नियम

SIM Card New Rule : नमस्कार दोस्तो, आज हम आपके लिए SIM कार्ड पर 4 नए नियम जो 2024 से शुरु होने वाले हैं उस पर हम चर्चा करने वाले हैं। जाहिर सी बात हैं आप किसी ना किसी कंपनी का सिम कार्ड इस्तमाल करते होंगे फिर चाहे Jio, Airtel, VI किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर का सिम कार्ड इस्तमाल कर रहे होंगे उन सभी के लिए नए साल 2024 में 1 जनवरी 4 नए नियम लागू होने वाले हैं। ये नए नियम हर एक भारतीय नागरिक को जानना जरूरी हैं वरना आपको बाद मे काफी सारी समस्याओ का सामना  करना पड़ सकता हैं यहाँ तक की आपका सिम कार्ड भी बंद हो सकता हैं।

SIM Card New Rule
SIM Card New Rule

SIM Card New Rule

हालांकि दोस्तो इन नए नियमो से आम आदमियो को फायदे भी होंगें जिसके बारे में आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं। इन नए नियमो को सरकार द्वारा पूरे देश में लागू किए गए हैं। तो अगर आप भी खरीद रहे हैं नया सिम कार्ड तो जान ले ये नया नियम नही तो जेल भी हो सकती हैं। तो चलिए दोस्तो आज के इस लेख को शुरु करते हैं और जानते हैं सिम कार्ड में लागू होने वाले ये नए नियम।

इसे भी पढें – December New Update: 31 दिसंबर 2023 तक हर हाल में निपटा लें ये 6 जरूरी काम वरना पछताओगें

1 जनवरी से SIM Card Rule

अब नया नंबर लेने पर सरकार की सीधी नजर आप पर रहेगी आपको बता दे अगर अब कोई भी ग्राहक नए सिम कार्ड खरीदता हैं तो उनके लिए बायोमेट्रिक पहचान जरूरी होगी और साथ ही अगर आप 1 जनवरी 2024 के बाद कोई नया सिम कार्ड खरीदते हैं तो आपको e-KYC कराना अनिवार्य होगा

इसे भी पढ़ें – Aadhar Card New Deadline : आधार कार्ड पर सरकार ने लागू किये ये 5 नए नियम जानना हैं जरूरी

फर्जी सिम लेने पर 3 साल जेल

आपको बता दे आज ही लोक सभा में टेलीकम्युनिकेशन बिल पास करते हुए कहाँ कि फर्जी सिम कार्ड लेने पर आप 3 साल तक की जेल और 50 हजार तक का जुर्माना भी लगेगा, और साथ ही नए सिम कार्ड लेने पर अब बायोमेट्रिक पहचान भी जरूरी होगी।

इसे भी पढ़ें – Ration Card Good News: अभी-अभी आई राशन कार्ड धारको के लिए बहुत ही बडी खुशखबरी

अवैध फोन टैपिंग होगी सजा

आपको बता दे टेलीकॉम की दुनिया में कई सारे नए बदलाव लेकर आ रही मोदी सरकार द्वारा पास किया गया बिल अब अवैध फोन टैपिंग करने वालो की अब खैर नही, सरकार दिखाएगी सख्ती जी हाँ दोस्तो अब अगर आपके फोन का कोई अवैध तरीको से टैपिंग चेक या कॉल रिकॉर्डिंग सुनता हैं तो उसे 3 साल तक की जेल और दो करोड़ रुपये तक का जुर्माना यह दोनो का प्रावधान रखा गया हैं।

इसे भी पढ़ें – Bank Big News : SBI ने 40 करोड़ ग्राहको को दिया झटका, रातो रात लागू हुआ नया नियम

उपभोक्ताओं को अनचाही कॉल से अब मिलेगी मुक्ति

आपको बता दे जैसे आपके फोन में कई सारे कॉल आते होंगे जिसका कोई मतलब नही होता हैं, जैसे बिना इजाजत प्रमोशन कॉल पर लगेगा भारी जुर्माना ऐसे फेक कॉलो के अब उपभोक्ताओ को छुटकारा भी मिलने वाला हैं। सरकार ने इस नियम को लागू कर दिया हैं कि बिना इजाजत प्रमोशनल कॉल पर अब 50,000 से दो लाख तक का जुर्माना लगेगा।

Disclaimer 

आज के इस लेख में 1 जनवरी 2024 SIM Card New Rule से संबंधित पूरी जानकारी बताई हैं जिसे मै आशा करती हूँ कि आपको पसंद आयी होगी। दोस्तो हमारी वेबसाइट SarkariHelp.in में आपको रोजाना New Update, ताजा खबरें, Trending Business Ideas जैसे महत्वपूर्ण जानकारियां जानने को मिलती हैं। ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारी साइट को फॉलो करें साथ ही शेयर भी जरूर करें।