Yamaha XSR 125 : मच गया हंगामा आ रही Yamaha की XSR, गजब का फीचर्स हुआ शामिल
Upcoming Yamaha XSR 125 : नमस्कार दोस्तों, इंडिया मे बहुत ही जल्द इंडियन टू-व्हीलर मार्केट मे Yamaha की Upcoming XSR 125 का इंतजार पिछले कई सालो से किया जा रहा हैं। और अब फाइनली जाकर कंपनी नें इसके लॉन्च होने की डेट अनाउन्स कर दिया हैं। जी हाँ दोस्तो तो अगर आप भी Yamaha की बाइक्स के बहुत बड़े फैन हैं तो आपका इंतजार अब बहुत ही जल्दी खत्म होने वाला हैं। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Upcoming Yamaha XSR 125 बाइक के बारे मे डिटेल से जानकारी देंगे कि इस बाइक को हमारे इंडियन टू-व्हीलर मार्केट मे कब तक लॉन्च किया जाएगा, लॉन्च किया जाएगा तो क्या कुछ इस बाइक की प्राइजिंग रहने वाली हैं, प्राइजिंग के साथ ही साथ बाइक के फीचर्स, इंजन के बारे मे भी डिटेल से इस लेख मे जानेंगे। तो चलिए बिना किसी देरी आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं Upcoming Yamaha XSR 125 बारे में डिटेल Information
Yamaha XSR 125 Features
जैसा कि हम सभी जानते हैं Yamaha कंपनी की बाइक मे कंपनी फीचर्स के मामले कोई भी कमी नही रखती हैं। उसी प्रकार से इस Upcoming Yamaha XSR 125 मे भी कंपनी ने बहुत से फीचर्स दिए हैं, जैसे कि मै आपको बताऊँ बाइक के फ्रंट मे राउंड हेडलाइटिंग का सेटएप, हेलोजन इंडिकेटर, बाइक के रेयर मे LED टेललाइट देखने को मिलने वाली हैं। इसके बाइक पर आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, GPS के साथ टर्न बाइ टर्न नेविगेशन और भी काफी सारे लेटेस्ट Technology फीचर्स आपको यामाहा कि Yamaha XSR 125 बाइक पर देखने को मिल जाएगा।
Yamaha XSR 125 Engine
बात करे दोस्तो Upcoming Yamaha XSR 125 बाइक के इंजन के बारे मे तो बाइक मे आपको 124.9सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्टॉर्क लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा। जिसमे 14.3ps की मैक्शिमम पावर और 13.3न्यूटन मीटर की मैक्शिमम टॉर्क प्रोड्यूस करता हैं।
Yamaha XSR 125 Braking System
इसके आलावा बाइक पर आपको 6 स्पीड गेयर बॉक्स का सेटएप देखने को मिल जाएगा।वही बाइक मे आपको राउंड सेप मे डिजिटल मीटर कंसोल देखने के लिए मिलेगा इसके अलावा अगर हम बाइक के ब्रेकिंक सिस्टम के बारे मे बात करे तो Upcoming Yamaha XSR 125 बाइक मे डुएल डिस्ब्रेक के साथ सिंगल चैनल ABS का फीचर्स देखने के लिए जाएगा।
Yamaha XSR 125 Price & Launch Date
वही दोस्तो बात करे Yamaha XSR 125 बाइक के प्राइजिंग के बारे मे तो बाइक का जो प्राइज हैं वह 1.35लाख के आस-पास रखा गया हैं। बात करे Yamaha XSR 125 बाइक के लॉन्च डेट के बारे मे तो यामाहा कंपनी कि ओर से लॉन्च के बारे मे ऑफिशियल नोटिफिकेशन तो नही आया हैं, हालांकि चेयरमैन द्वारा यह बताया गया हैं कि बाइक को इंडिया मे 2024 तक मे लॉन्च कर दिया जाएगा। तो दोस्तो आपको यह बाइक कैसी लगी, क्या आप भी इस बाइक का इंतजार कर रहे हैं तो हमे कॉमेन्ट बॉक्स मे अपना ओपिनियन जरूर बताए।
- इसे भी पढ़ें – Bajaj Pulsar NS125 Big Update : धाकड़ माइलेज और काफी सारे नए बदलाव के साथ आ रही NS125