Bajaj Pulsar NS125 Big Update : धाकड़ माइलेज और काफी सारे नए बदलाव के साथ आ रही NS125
Bajaj Pulsar NS125 Big Update : नमस्कार दोस्तो, बजाज कंपनी अपनी 125 सीसी बाइक मे कुछ नए फीचर्स लेकर आई हैं। और मै आपको बताऊँ कि जिस तरीके से बजाज कंपनी अपनी Pulsar NS 160 और NS 200 को अपडेट किया हैं। उसी प्रकार से बजाज कब अपनी पल्सर NS 125cc मे भी काफी सारे अपडेट करने वाली हैं। ताकी दोस्तो हीरो कंपनी की Xtreme 125R को ये बजाज की पल्सर NS125 कड़ी टक्कर दे पाए। तो आज के इस आर्टिकल मे दोस्तो मै आपको इस बजाज Pulsar NS125 के बारे मे डिटेल से जानकारी दूँगी कि कंपनी इसे कब तक हमारे इंडियन टू-व्हीलर मार्केट मे लॉन्च करेगी और लॉन्च करेगी तो क्या कुछ इस बाइक का प्राइज रहेगा। तो चलिए जानते हैं Bajaj Pulsar NS125 बाइक के बारे मे डिटेल से जानकारी।

Bajaj Pulsar NS125 Big Update
वही दोस्तों, वही दोस्तो सबसे पहले अगर हम Bajaj Pulsar NS125 बाइक के Changes और Update के बारे मे बताऊँ तो आपको मीटर और LED हेडलैंप सेटएप पर देखने के लिए मिलेगा। क्योकि दोस्तो अब बजाज कंपनी अपनी सभी बाइको मे फुली डिजीटल मीटर कंसोल भी देगी। इसी प्रकार से कंपनी Bajaj Pulsar NS125 बाइक मे भी फुली डिजिटल मीटर कंसोल भी देगी। जिसमे आपको बहुत से फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। तो चलिए एक-एक करके सभी फीचर्स और डिटेल के बारे मे बात करते हैं।
- इसे भी पढ़ें – Hero 125cc Retro Bike : बहुत ही जल्द हीरो की न्यू Retro Bike, नए धांसू लुक के साथ मचाएगी कहर
- इसे भी पढ़ें – Bajaj Caliber 125cc : बजाज की आने वाली हैं सबसे धाकड़ बाइक, नए फीचर्स और नए लुक में
Bajaj Pulsar NS125 Features

वही Bajaj Pulsar NS125 बाइक मे आपको कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। जैसे मै आपको बताऊँ इसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ GPS With टर्न बाइ टर्न नेविगेशन भी दिया जाएगा। इसके आलावा दोस्तो Bajaj Pulsar NS125 बाइक का जो फ्रंट मे प्रोजेक्टर हेडलैंप का सेटएप दिया जाएगा जिसमे आपको LED DRL का सेटएप भी दिया जाएगा। वही इस बाइक पर सिंगल चैनल ABS भी दिया जाएगा। और इसके आलावा बाइक पर USB चार्जिंग प्लाइंट भी दिया जाएगा।
Bajaj Pulsar NS125 Engine & Mileage
वही बात करे दोस्तो Bajaj Pulsar NS125 बाइक के इंजन के बारे मे तो इंजन आपको पहले के तरह ही 124.5सीसी का इंजन जिसमे आपको लगभग 11.8bhp तक की पावर और 11nm तक का आप लोग को टॉर्क देखने को मिलेगा। यह Bajaj Pulsar NS125 बाइक आपको 5 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ आएगी जिसमे आपको सेल्फ स्टार्ट के साथ किक स्टार्ट भी दिया जाएगा। वही माइलेज के बारे मे बताए तो माइलेज आपको पहले की तरह ही 50kmpl तक के आस-पास माइलेज देखने के लिए मिलेगा।
- इसे भी पढ़ें – Triumph Scrambler 125cc : धाकड़ फीचर्स के साथ बहुत ही जल्द सामने आएगी धांसू बाइक
- इसे भी पढ़ें – Bajaj CT 150x : धाकड़ इंजन के साथ बहुत जल्द आ रही बजाज की CT 150X, मात्र इतनी हैं कीमत
Bajaj Pulsar NS125 Price & Launch Date

वही दोस्तो अगर हम Bajaj Pulsar NS125 बाइक के प्राइज के बारे मे बात करे तो कंपनी इस बाइक की प्राइज पहले के मुताबिक बढ़ाई जा सकती हैं, अब दोस्तो कंपनी Bajaj Pulsar NS125 बाइक की On Road Price – 130Lakh से लेकर 1.35Lakh के बीच मे देखने को मिलेगा। और वही अगर Bajaj Pulsar NS125 बाइक के लॉन्च डेट के बारे मे बताऊँ तो इस बाइक को कंपनी 2 से 3 महीने मे कंपनी हमारे इंडियन मार्केट मे लॉन्च कर देगी।