New Bajaj Platina 110 : दो नए धांसू फीचर्स अब मिलेंगे आने वाली नई Bajaj Platina में
New Bajaj Platina 110 : नमस्कार दोस्तों, बजाज अपनी प्लाटीना 110सीसी को अब नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर रही हैं। वही आज का यह लेख उन्ही लोगो के लिए हैं जो एक सस्ती बाइक के साथ-साथ धाकड़ फीचर्स वाली बाइक की तलाश कर रहा हैं। तो दोस्तो इस आर्टिकल में हम आपको New Bajaj Platina 110 बाइक के बारे मे डिटेल से जानकारी देने वाले हैं। बाइक के फीचर्स, इंजन और माइलेज के साथ बाइक के लॉन्च डेट और प्राइजिंग के बारे मे भी डिटेल से जानेंगे। तो चलिए फ्रैन्ड्स बिना किसी देरी के आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं New Bajaj Platina 110 Bike के बारे मे डिटेल Information
Bajaj Platina 110 with New Update
वही दोस्तो New Bajaj Platina 110 बाइक मे कंपनी बहुत से अपडेट करके लॉन्च करने वाली हैं। जिसमे आपको फुली डिजिटल मीटर कंसोल दिया जाएगा। जिसमे आपको बहुत से इन्फॉर्मेसन बाइक पर मिलने वाले हैं। साथ ही साथ दोस्तो बाइक पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और GPS के साथ टर्न बाइ टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स भी बाइक पर शामिल हैं। New Bajaj Platina 110 बाइक के हेडलैंप को भी अपडेट किया जाएगा। और अब इस बाइक पर फुली LED Lighting Setup देखने को मिलेगा। और वही फीचर्स मे USB Charging Point जिसकी मदद से आप अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। तो ये सारे अपडेट आपको इस बाइक पर मिल जाएंगे।
- इसे भी पढ़ें – KTM Duke 250 : सबकी चाहीती Duke 250, जिसके धांसू फीचर्स के आगे फेल है सभी धांसू बाइक
- इसे भी पढ़ें – Honda Hornet 125R : होंडा की आने वाली सबसे जबरदस्त Hornet 125R, पढ़ें डिटेल इनफॉर्मेशन
New Bajaj Platina 110 Engine
वही बात की जाए New Bajaj Platina 110 बाइक के इंजन के बारे मे तो बाइक पर जो इंजन मिलने वाला हैं वो पहले कि तरह ही मिलने वाला हैं। जैसे कि मै बताऊँ 115.45cc का इंजन दी जाएगा जिसपे दोस्तो लगभग 8.48bhp तक की पावर और 9.1nm तक का टॉर्क देखने को मिलेगा।
New Bajaj Platina 110 Mileage
यह बाइक 5 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ आने वाली हैं। इस बाइक मे दोस्तो सेल्फ स्टार्ट के साथ किक स्टार्ट भी देखने को मिलेगा। वही बात करे New Bajaj Platina 110 बाइक के माइलेज के बारे मे तो बाइक पर दोस्तो 70kmpl तक के आस-पास का माइलेज बाइक पर दिया जाएगा।
- इसे भी पढ़ें – Hero Splendor 160cc : हीरो की सबसे सस्ती 160सीसी बाइक जल्द आएगी नए लुक, फीचर्स के साथ
New Bajaj Platina 110 Price
बात करे दोस्तो बाइक के प्राइज के बारे मे तो बाइक को दोस्तो कंपनी के अपडेट करने के बाद के 5 से 6 हजार रुपए बढ़ाया जा सकता हैं। यानी अब इस बाइक की On Road Price – 1.10 लाख के आस-पास देखने को मिल सकता हैं। बात करे बाइक इस अपडेट की हुई के लॉन्च डेट के बारे मे तो बाइक को आने वाले 2 से 3 महीने मे लॉन्च किया जा सकता हैं।