Hero Passion Plus : मार्केट को अपना बनाने आ रही हैं Hero की Passion, लुक और माइलेज से भरपूर
Hero Passion Plus : नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए हीरो कंपनी की दमदार माइलेज वाली बाइक लेकर आए हैं। Hero की नयी बाइक Passion Plus, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगा भरपूर माइलेज भी इसका नया लुक और स्टाइल को देखकर लोग इस बाइक के दिवाने हो रहे हैं। तो वही इस बाइक को लेने वालो की भीड़ लगी पड़ी हैं। साथ ही दोस्तो इसमें खास बात यह हैं कि आप इस बाइक को अपने बजट पर खरीद सकते हैं। जैसे की अभी हाल ही में होंडा मोटर्स की नई बाइक मार्केट मे लॉन्च की गई हैं।
तो आज के इस लेख में हम आपको Hero Passion Plus को कैसे कम कीमत में अपना बना सकते हैं और साथ ही साथ क्या फीचर्स है इस बाइक में इसकी भी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख मे बताएंगे। तो चलिए आज के इस लेख को शुरु करते हैं और बात करते हैं Hero Passion Plus से संबंधित जानकारी।
Hero Passion Plus 125 Features & Specification (फीचर्स)
आपको बता दे कि इस कंपनी ने बीएस6 उत्सर्जन मानदंडो को पूरा न कर पाने के कारण अपनी इस बाइक को 2020 के शुरुआत में ही बंद कर दिया था लेकिन अब फिर से इसमें एडवांस फीचर्स जोड़ कर इसे मार्केट में लॉन्च कर दिया गया हैं। इस बाइक पर बहुत से नए फीचर्स को लाया गया हैं ताकी इसका लुक काफी सानदार लग सके। आपको बता दूँ इस बाइक ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रममीटर के साथ ही साथ आपको हेडलाइट और डिस्ब्रेकर देखने को मिल जाएगा। इसमे लगा इंजन ज्यादा पावर बनाता हैं और अधिक माइलेज भी ऑफर करता हैं।
इसे भी पढ़ें – Bajaj CT-125X : नए साल में बजाज कंपनी ने लॉन्च किया ये बाइक, मात्र इतनी हैं कीमत
Hero Passion Plus 125 इंजन और पावर
वही दोस्तो Hero Passion Plus 125 आपके लिए दमदार इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च की जा चुकी हैं आपको बता दे इसमें एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित एक सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया हैं। अब वही इस बाइक पर 97.2cc का इंजन हैं और 7.9bhp इसकी अधिक्तम पॉवर हैं और साथ ही साथ 8.05Nm का पीक टार्क जेनरेट करने में भी सफल होती हैं। आपको इसमें 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें – Honda SP 160 के अट्रैक्टिव लुक और एडवांस फीचर्स के आगे फेल हैं Bajaj Pulsar, कीमत मात्र इतनी
Hero Passion Plus माइलेज
वही दोस्तो इस Hero Passion Plus 125 के माइलेज के बारे में बात करें तो इसमे 70Kmpl का माइलेज ऑफर देखने को मिल जाएगा। साथ इस बाइक में 11 लीटर के फ्यूल टैंक का भी प्रयोग किया जा रहा हैं। और हीरो कंपनी ने इस बाइक में बदलाव ला कर इसे 1,982mm लंबा, 1,087mm ऊँचा और 770mm चौड़ा बनाया हैं। जिसमें 168mm का ग्रिउंड क्लीयरेंस दिया गया हैं।
इसे भी पढ़ें – Cheapest Electric Car 2024 : दुनिया की सबसे सस्ती कार मात्र 1.20 लाख में बंपर ऑफर
Hero Passion Plus 125 कीमत
वही दोस्तो Hero Passion Plus 125 के कीमत के बारे मे बात करें तो यह बाइक काफी बजट की बाइक हैं आम आदमियो के लिए इस बाइक की शुरुआती कीमत मार्केट में 75,131 रुपये एक्सशोरूम रेंज रखा गया हैं। जिसे आप न्यू इयर पर काफी आसानी से खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – KTM 125 Duke 2024 : आ गई धमाल मचाने KTM125 जाने प्राइज, इंजन समेत फीचर्स
Disclaimer (निष्कर्स)
ध्यान दें – दोस्तो आज के इस लेख में हमने Hero Passion Plus 125 सें संबंधित जानकारी दी हैं जिसे आशा करती हूँ कि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी। दोस्तो हमारी SarkariHelp.in वेबसाइट पर आपको रोजाना Upcoming Bike, Cheapest Bike, Cheapest Car इसी प्रकार की और भी कई जानकारी आपको इस वेबसाइट से जानने को मिलेगी तो इसे अपने दोस्तो तक शेयर जरूर करें और साथ ही हमारे वेबसाइट को फॉलो जरूर करें ताकी आपको समय से पहले न्यू बाइक के बारे मे पूरी जानकारी सबसे पहले मिल सकें।