Dipawali Business Ideas : दीपावली पर ये दो बिजनेस करने से होगा लाखो का मुनाफा तुरन्त देखो

Dipawali Business Ideas : नमस्कार दोस्तो, इस दीपावली पर हम आप सभी के लिए कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज लेकर आये हैं जिसे आप काफी कम निवेश पर भी शुरू कर सकते हैं। दोस्तो आप सभी तो जानते ही होंगे कि त्योहारों मे कुछ व्यवसाय ऐसे हैं जो कि काफी ज्यादा चलते हैं तो बस उन्ही सभी व्यवसाय के बारे मे आज हम इस आर्टिकल मे जिक्र करने वाले हैं । तो अगर आप भी इस दीपावली मे कोई बिजनेस की शुरूआत करना चाहते है तो आपको एक बार हमारे ऑपशन को जरूर देखना होगा ।

dipawali business ideas
dipawali business ideas

 

Dipawali Business Ideas 

दीपावली व्यवसाय के जितने भी ऑपशन है वो कुछ इस तरह से हैं –

1) पटाखे का व्यवसाय
2) सजावट के समान का व्यवसाय

दोस्तो ये 2 व्यवसाय की दीपावली मे काफी ज्यादा डिमांड रहती हैं । हम ये 2 व्यवसाय के बारे मे इस लेख के माध्यम से आप सभी को समझाएंगे कि इन दोनो व्यवसाय मे कितनी पूँजी लगेगी,कीतने का मुनाफा होगा और साथ ही साथ बिजनेस की सही लोकेशन क्या रहेगी,ये सभी बिजनेस शुरू करने मे रिकॉर्ड क्या लगने वाले है सभी चीजो के बारे बारीकी से समझेंगे इस लेख के माध्यम से तो चलिए बिना किसी भी देरी के आज के इस सानदार आर्टिकल को शुरू करते हैं ।

1) पटाखे का व्यवसाय : दोस्तो दीपावली देखा जाये तो पटाखो वाला त्योहार होता हैं और आप सभी तो जानते ही होंगे कि दीपावली जैसे त्याहारो पर पटाखो की कितनी ज्यादा डिमांड होती हैं तो इस तरह में आपका पटाखे की दुकान खोलना काफी सही चुनाव होगा। दोस्तो आप अगर पटाखे की दुकान खोलना चाहते है तो आपको किराए पर दुकान या फिर कोई ठेला,टेंट इत्यादि । देखिए दोस्तो अगर आप मात्र कुछ ही महीने के लिए दुकान खोलना चाहते है तो आप किराए पर रूम ना लें किसी ऐसे ही मार्केट मे जहाँ पटाखे ही पटाखे की शॉप हो वहाँ पर आप टेन्ट डाल कर अपने इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं ।

दिवाली का बिजनेस

व्यवसाय का प्रॉफिट मार्जिन,लागत,कमाई,सही लोकेशन का चयन आदि क्या रहने वाला हैं जाने-

अगर सबसे पहले प्रॉफिट मार्जिन की बात की जाए तो प्रॉफिट मार्जिन 35 से 50 प्रतिशत रहने वाली हैं ,बात करें अगर व्यवसाय मे लगने वाले लागत की तो पटाखे के व्यवसाय को आप मात्र 10,000 रुपया लगाकर शुरू कर सकते हैं और अगर आप दुकान के लिए किराए पर रूम लेते है तो आपका 15हजार के आसपास का खर्चा आएगा। अगर आप अपनी दुकान को बड़ी खोलना चाहते है तो आपका 50 हजार के आस पास का खर्चा आएगा, दोस्तो आगे बात कर लेते है की पटाखे की दुकान के लिए सही लोकेशन क्या रहने वाली हैं,बात करे लोकेशन की तो आप इसे मेन मार्केट मे खोले या फिर जहाँ पटाखे का स्टॉल लगा हो वहाँ पर खोल सकते हैं। दोस्तो सबसे जरूरी टॉपिक की अगर बात करें मेरा मतलब है अगर कमाई की बात करे तो आप इस व्यवसाय से अच्छा खासा कमा सकते हैं याकीन मानिए दीपावली लाखो तक की कमाई हो सकती हैं । तो आप अगर इस दीपावली व्यवसाय के बारे मे सोच रहे हो तो आप सभी के लिए यह बेस्ट ऑपशन मे से एक रहने वाला हैं ।

2) सजावट के समान का व्यवसाय : दोस्तो अगर बात की जाये सजावट के समान की तो सजावट का समान ना केवल दीपावली बल्की हमेशा चलने वाला बिजनेस मे से एक हैं । अगर आप सजावट के समान की शॉप खोलना चाहते है तो आप सभी के लिए यह बेस्ट ऑपशन हो सकता हैं । अब बात की जाए सजावट के शॉप मे कौन-कौन सा समान आप बेच सकते हैं तो मै आपके जानकारी के लिए यह बताना चाहूँगी कि आप लाइट्स,मोमबत्ती,रंगोली बनाने के लिए रंग,फूलो की माला,स्ट्रिंग लाइट,गणेश लक्ष्मी की मूर्तिया इत्यादि चीजो को आप अपने दुकान पर रख सकते है और इन सभी चीजो को आप भारी दामो मे बेच सकते हैं जिससे आपका प्रॉफिट निकल आये ।

सजावट का बिजनेस

व्यवसाय का प्रॉफिट मार्जिन,लागत,कमाई,सही लोकेशन आदि क्या रहने वाला है-

तो पहले अगर हम बात करे प्रॉफिट मार्जिन की तो सजावट के समान मे आपको 30 से 40 प्रतिशत की प्रॉफिट मार्जिन रहेगी, आगे बात करे अगर इस व्यवसाय मे लगने वाले लागत की तो बड़ी आसानी से 10 से 15 हजार मे आपका यह व्यवसाय शुरू हो जाएगा,अब आगे बात कर लेते है इस व्यवसाय से होने वाली कमाई की तो आप दीपावली समय पर 50 हजार तक की कमाई आराम से कर सकते हैं लेकिन अगर परमानेन्ट इस व्यवसाय को करते है तो आपको 30 हजार तक की कमाई आराम से हो जाएगी । अब बात कर लेते है की इस व्यवसाय मे सही लोकेशन क्या होगी तो आप इस व्यवसाय को मार्केट मे ही खोलने का प्रयास करें। दोस्तो अगर आप किराए पर दुकान को खोलते है तो आप Agreement जरूर करवा लीजिएगा इससे आप जब तक चाहे दुकान खोल सकते हैं ।

दोस्तो यह थी हमारे इस आर्टिकल की पूरी जानकारी,इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको दो बिजनेस आइडियाज के बारे मे बताए हैं आप अपने हिसाब से बिजनेस का चुनाव कर सकते हैं । साथीयों आशा करती हूँ की आप सभी को हमारा आज यह आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर आपको इस लेख से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का प्रश्न या सूचना कुछ भी करना हो तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम कॉमेन्ट करके जानकारी प्राप्त कर सकते हम आपकी जरूर मदद करेंगे । हमारा यह आर्टिकल को पूरा देखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आपका ।