UP NEWS : योगी सरकार का बड़ा ऐलान बल्ले बल्ले 35% छूट, कटौती, शहरी ग्रामीण ध्यान दें

UP Bijli News : नमस्कार दोस्तो, आज हम बात करने वाले हैं यूपी से आई बहुत ही बड़ी खुशखबरी के बारे में जी हाँ दोस्तों यूपी सरकार द्वारा यह ऐलान किया गया है कि अब यूपी मे बिजली बिल नही भरने वालो के लिए राहत हैं । कुछ निर्देश योगी सरकार द्वारा जारी किये गए है उनके बारे मे भी आज के इस आर्टिकल मे बात करेंगे और साथ ये भी बताएंगे कि क्या यह खुशखबरी मात्र ग्रामीण क्षेत्र वालो के लिए है या फिर शहरी क्षेत्रो मे भी यह नियम लागू किया हैं जितनी भी अपडेट हैं बिजली से सम्बन्धित पूरी की पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से आप सभी को मिलनी वाली हैं । आपसे निवेदन है कि हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े और समझें ।

UP BIJLI NEWS
UP BIJLI NEWS

UP Bijli News 

UP Big News : दोस्तो उत्तर प्रदेश के योगी अदित्यनाथ सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया हैं कि अब शहरी और ग्रामीण दोनो क्षेत्रों के घरेलू श्रेणी के बिजली बिल अगर बकाया हैं तब भी बिजली कनेक्शन नही काटा जाएगा,बिजली बकाएदारो को बिजली सम्बन्धित परेशानियों से अब राहत मिलेगी । आपके जानकारी के लिए मै आपको ये बताना चाहूँगी कि पावर कारपोरेशन चेयरमैन मे रविवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए अफसरो को निर्देश देते हुए यह कहाँ है कि दिवाली,धनतेरश जैसे त्योहारो तक किसी भी घरेलू श्रेणी के बकाएदारो की बिजली नहीं काटी जाएगी ।मतलब कि अगर आपने बिजली का बिल अगर नही भरा है तो चिंता करने की जरूरत नही हैं इस दिवाली पर बिजली का कनेक्शन नही कटेगा ।

दूसरी बड़ी खबर यह भी निकल कर सामने आ रही हैं कि इस बिच रविवार को अवकाश के बावजूद बिजली निगम के सभी वितरण खंड और उपखंड खुले रहेंगे । पूर्वांचल निगम के एमडी द्वारा निर्देश दिया गया है कि इस महीने राजस्व कम जमा होने पर कार्यालयों को खोलने के साथ कैश काउंटर खोले जाना हैं ।

बिजली बिल भुकतान

बात की जाए अगर नगरीय वितरण मंडल में पिछले महीने के आंकड़ो की तो मै आपको बता दूँ कि पिछले महीने के आंकड़ो के मुताबिक गोरखपुर मे उपभोत्ताओं की संख्या 2.28 लाख रही हैं । इनमे से 1.20 लाख उपभोत्ताओं का नियमित बिजली बिल बन जाता हैं जबकि करीबन 40 से 45 हजार उपभोक्ता दो से तीन महीने मे बिल का भुकतान करते हैं । मतलब कि 40 हजार उपभोक्ता ऐसे है जो बिजली का बिल जमा ही नही करते,बकाएदारो की श्रेणी मे बने ही रहते हैं ऐसे ही बकाएदारो के लिए सरकार द्वारा दीपावली तक बिजली कटौती से राहत दी गई हैं । 20 हजार उपभोक्ता का बिजली के बिल का रिकार्ड तो है लेकिन वे नान ट्रेसेबल के श्रेणी मे आते है ।

नही कटेगा बिजली का कनेक्शन 

अब नही कटेगी एक भी मिनट बिजली : आप सभी के लिए यह बहुत ही खुशखबरी की बात है कि हमारे उत्तर प्रदेश के सीयम योगी अदित्यनाथ द्वारा यह बयान आया है कि धनतेरस और दीपावली के शुभ मौके पर पूरे उत्तर प्रदेश मे निर्बाध बिजली आपूर्ती कराने का निर्देश दिए है । आप सभी को बता दे की विभाग की ओर से इसके लिए सभी संबन्धित अधिकारियों और डिस्कॉम को निर्देशित किया गया है,आदेशो के मुताबिक की इस त्योहारो पर एक भी मिनट के लिए बिजली कनेक्शन को ना काटा जाये ।

सामग्री दरों पर अंतिम फैसला सरकार का : दोस्तो आप सभी के जानकारी के लिए मै आपको बता दूँ कि बिजली कनेक्शन की सामग्री दरों पर अंतिम फैसला लेते हुए पता चला है कि उत्तर प्रदेश मे नये बिजली कनेक्शन के लिए उपभोक्ता सामग्री की दरो के लिए नई कास्ट डाटा बुक पर अंतिम चर्चा के लिए 30 अक्टूबर को इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड रिव्यू पैनल सब कमेटी की बैठक भी बुलाई गई हैं और इस बैठक की अध्यक्षता आयोग के चेयरमैन अरविंद कुमार करेंगे ।

महत्वपूर्ण बिजली सम्बन्धित जानकारी 

महत्वपूर्ण जानकारी : दोस्तो ये जानकारी आप सभी महिलाओ के लिए है जो कि उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने यह कहाँ है कि सभी ग्रामीण महिलाओं के नए कनेक्शन लिये जाने पर 33 फीसदी और सभी शहरी महिलाओं को नए कनेक्शन लिए जाने पर 15 फीसदी दरों मे छूट बिजली पर दी जाएगीं । तो आप सभी के लिए यह कितना सुनहरा मौका है आप सभी इस सानदार मौके का लाभ उठा सकते हैं ।

दोस्तो यह थी हमारी आज के इस आर्टिकल की महत्वपूर्ण जानकारी । आशा करती हूँ की आप सभी को हमारी यह जानकारी पसंद आयी होगी । दोस्तो अगर इस लेख से सम्बन्धित आप को किसी प्रकार का प्रश्न पूछना होगा तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से कॉमेन्ट  कर के प्रश्न पूछ सकते है हम आपकी जरूर मदद करेंगे । इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका ।