November New Rules : 1 नवंबर से बदल जाएंगे ये पाँच नियम देशभर के सभी ध्यान दें वर्ना पछ्ताओगे
November New Rules : नमस्कार दोस्तों, आज हम आप सभी के लिए इस आर्टिकल के माध्यम से बहुत ही बड़ी जानकारी लेकर आए जी हाँ 1 नवंबर यानी कल से पाँच नीयमो मे बदलाव किये जाने हैं जिसका आपको पालन करना होगा । आप सभी तो जानते ही होगें कि हर महीने के पहली तरीख से कोई ना कोई बदलाव देश भर मे किये जाते है उसी प्रकार से नवंबर के पहली तारीख से सरकार द्वारा पाँच बड़े बदलाव किये गए हैं । इन बदलाओं का असर सीधा आम आदमियों के जेब पर पड़ सकता हैं तो आप सभी के लिए यह जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी हैं की आप इन सभी बदलाव को समझें। साथ ही साथ गैस की कीमतो सहित कई बदलाव शामिल हैं । इस लेख ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े।
November New Rules
1) GST को लेकर बदलाव : आप सभी के जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र यानी NIC के मुताबिक 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा के कारोबार वाले बिजनेस को 1 नवंबर से 30 दिनो के अंदर ई-चलान पोर्टल पर GST चलान अपलोड करना होगा । GST authority ने यह फैसला सितंबर महीने मे भी लिया था ।
2) इंपोर्ट को लेकर डेडलाइन : सरकार ने 30 अक्टूबर तक HSN8741 कैटेगरी के तहत आने वाले लैपटॉप,टैबलेट,पर्सनल कंप्यूटर और साथ ही साथ दूसरे एलक्ट्रानिक चीजो के इंपोर्ट पर छूट दी थी । हालाकि दोस्तो 1 नवंबर से क्या होगा कोई आधिकारिक घूषणा नही की गई हैं ।
3) लेन-देन शुल्क : Bombay Stock Exchange (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेन्ज ) यानी BAC ने बीते 20 अक्टूबर को ऐलान किया था की वो 1 नवंबर से Equity derivative Segment (इक्वीटी डेरेीवेटिव सेगमेन्ट ) पर लेन देन शुल्क बढ़ायेगा। यह बदलाव SNP,BSE, SENSEX ऑपशन पर लागाए जाएंगे ।लेन देन की लागत बढ़ने से व्यपारियो को खास कर खुदरा निवेशको पर नाकार्तमक असर पड़ सकता हैं ।
4) EPO मे बदलाव : EPO ( European Patent Office ) पर 1 नवंबर से 10 दिवस से नियम समाप्त हो जाएगा वर्तामान EPO नियमों के अनुसार ऐजेंन्सी द्वारा किसी भी संचार को उस तारीख के 10 दिन बाद अधि सूचित किया जाना माना जाता है। EPO के डिजीटल परिवर्तन,परियोजना के ढांचे मे ये अब 1 नवंबर 2023 से लागू नही होगा ।
5) बैंक एवं गैस को लेकर बदलाव : नवंबर के महीने मे बैंको मे छुट्टीयों की भरमार हैं । इस नवंबर बैंक कुल मिलाकर 15 दिन बंद रहेंगे । इसके साथ ही साथ अगर हम गैस से सबन्धित बदलाव की बात करे तो सरकारी तेल कंपनिया हर महीने की पहली तारीख को LPG,PNG and CNG के दामो को तय करती है।
दोस्तो 1 नवंबर से हुए बदलाव को लेकर हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है । साथ ही साथ मै आपको एक और महत्वपूर्ण जानकारी दे दूँ कि अगर आपकी कोई भी LIC पॉलिसी बन्द हो गई है तो आप उसे आज यानी 31 अक्टूबर 2023 तक चालू करवा सकते हैं । LIC पॉलिसी को 31 अक्टूबर तक बिना किसी समस्या के शुरू किया जा सकता है ।
दोस्तो यह थी हमारी आज के इस आर्टिकल की पूरी जानकारी । आशा करती हूँ कि आप सभी को हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी । इस लेख से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का प्रश्न अगर पूछना होगा तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से कॉमेन्ट करके जानकारी प्राप्त कर सकते है । हम आपकी जरूर मदद करेंगे । हमारे इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका ।