Bajaj Pulsar 400 : मार्केट मे आते ही लगा देगी आग, धांसू बाइक, फीचर्स समेत कीमत तक पढ़े डिटेल

Bajaj Pulsar 400 : नमस्कार दोस्तों, बजाज कंपनी अपनी धाकड़ बाइक को बहुत ही जल्द हमारे इंडियन टू-व्हीलर मार्केट मे लॉन्च करने वाली हैं। जिसके बारे  मे आज के इस आर्टिकल मे हम बात करने वाले हैं। बजाज की इस Pulsar 400 मे आपको बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। साथ ही इसमे पावरफुल इंजन भी देखने को मिलता हैं। तो दोस्तो चलिए जानते हैं बजाज कंपनी अपने धाकड़ मॉडल को कब तक हमारे इंडियन टू-व्हीलर मार्केट मे लॉन्च करेगी, लॉन्च करेगी तो क्या कुछ इस बाइक की प्राइज रहने वाली हैं और साथ ही क्या-क्या फीचर्स इस बाइक मे मिलने वाला हैं इसकी पूरी डिटेल से जानकारी हम जानेंगे के इस आर्टिकल में।

Bajaj Pulsar 400 New Modal
Bajaj Pulsar 400 New Modal

Upcoming Bajaj Pulsar 400

वही बात करे अगर Bajaj Pulsar 400 बाइक के बारे मे तो दोस्तो इसमें काफी सारे एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलता हैं। और साथ ही कंपनी इस बाइक को बहुत ही जल्द हमारे इंडियन टू-व्हीलर मे लॉन्च करने वाली हैं जिसका इंतजार पिछले कई सालो से लोगो को था तो अब उन सभी का इंतजार बहुत ही जल्द खत्म होने वाले हैं। बाइक का प्राइज क्या रहने वाले हैं। चलिए जान लेते हैं इस बाइक से संबंधित जानकारियां।

Bajaj Pulsar 400 Features

वही बात करे अगर Bajaj Pulsar 400 बाइक के फीचर्स के बारे मे तो बाइक मे आपको प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे कि मै आपको बताऊँ इस बाइक के फ्रंट मे USD Fork सस्पेन्शन और रेयर मे मोनोशॉक सस्पेन्शन का सेटएप देखने को मिलता हैं। वही इसमे फुली LED लाइटिंग सेटएप, LED Headlamp, 17inch Alloy Wheels और साथ ही radial tyres जैसे तमाम फीचर्स इस बाइक मे देखने को मिल जाते हैं। वही इसके अलावा इसमे कॉल अलर्ट, एसमेस अलर्ट, फुली डिजिटल मीटर कंसोल के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर जैसे कई फीचर्स इसमे शामिल हैं।

Bajaj Pulsar 400 Engine & Mileage

वही बात करे अगर Bajaj Pulsar 400 बाइक के इंजन के बारे मे तो बाइक मे 399सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर देखने को मिलता हैं। वही बात करे अगर मैक्शिमम पावर की तो इसमे 40bhp तक की पावर और 35nm तक का मैक्शिमम टॉर्क जनरेट करता हैं इसके साथ ही बाइक को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ बांधा गया हैं। वही बात करे अगर Bajaj Pulsar 400 बाइक के माइलेज के बारे मे तो बाइक मे 47kmpl तक का माइलेज देती हैं।

Bajaj Pulsar 400 Price & Launch Date 

वही बात करे अगर Bajaj Pulsar 400 बाइक के प्राइजिंग के बारे मे तो बाइक का जो प्राइज हैं वो 1.7Lakh रुपए हैं। वही बात करे अगर Bajaj Pulsar 400 बाइक के लॉन्च डेट के बारे मे तो बाइक को 30 January 2024 तक मे लॉन्च कर दिया जाएगा। वही बाइक मे 160kmph तक का मैक्शिमम स्पीड बाइक देती हैं।