Mileage Bikes Under Budget : आ गई जबरदस्त माइलेज वाली सूपर बाइक्स, बंपर ऑफर
Mileage Bikes Under Budget : नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी अपनी बजट वाली बाइक को अपने घर लाना चाहते हैं तो आपके पास बहुत ही शानदार मौका हैं। जी हाँ जैसे-जैसे त्योहार पास आ रहे हैं वैसे-वैसे कई बाइक कंपनी अपने बाइको मे शानदार ऑफर और डिस्काउंट दे रही हैं। वही आज मै आप कुछ ऐसी बाइक के बारे मे बताऊँगी जिसका प्राइज काफी कम हैं और माइलेज और फीचर्स के मामले मे यह बाइक एकदम झकास हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते भारत की धांसू बाइको के बारे मे डिटेस से जानकारी।
Mileage Bikes Under Budget
आज हम आपको इस आर्टिकल मे 100सीसी से लेकर 110सीसी की बाइक के बारे मे बताने वाले हैं। जिसमे बजाज कंपनी से लेकर टीवीएस और हीरो जैसी बाइक शामिल हैं। साथ ही मै आपको बात दूँ जिस बाइको के बारे मे इस आर्टिकल मे बात करने जा रहे हैं। उसमे काफी शानदार फीचर्स और प्राइज भी काफी कम रखी गई हैं। तो चलिए एक-एक करके सभी बाइको के बारे मे बारीकी से जान लेते हैं।
Hero Splendor Plus
हीरो की स्प्लेडर जो कि सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइको मे से एक हैं। इसकी सेल मार्केट मे कभी कम नही होती हैं ऐसा इसलिए क्योकि यह काफी कम प्राइज प्वाइंट पर उपलब्ध हो जाती हैं। वही मै आपको हीरो स्प्लेंडर एक्सट्रैक्ट मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 75000 रुपए हैं, वही ऑन रोड प्राइज 90,000 रुपए तक मे मिल जाती हैं। वही इसमे आपको 97सीसी का इंजन मिलता हैं जो कि 8ps की पावर और 8nm का टॉर्क जनरेट करता हैं। वही यह बाइक से आपको 60 से 70kmpl तक का माइलेज दे देता हैं।
इसे भी पढ़ें – Holi Offer : इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा 30,000 का भारी डिस्काउंट, जल्द उठालो लाभ
Bajaj Platina
वही दूसरे नंबर बाइक की अगर बात करे तो बजाज प्लाटिना हैं जिसकी एक्स शोरूम प्राइज 70,000 रुपए के आसपास हैं वही इंजन के बारे मे बात करे तो इसमे 110सीसी का इंजन मिलता हैं। जो कि 8ps की पावर और 9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता हैं। वही इस बाइक मे 70kmpl तक का माइलेज आराम से मिल जाता हैं।
TVS Sport
बात करे अगर तीसरे नंबर वाली बाइक के बारे मे तो वो हैं TVS Sport जो कि काफी धाकड़ मॉडल हैं जिसकी एक्स शोरूम प्राइज 70,000 के करीब हैं। वही इसमे आपको कुछ खास फीचर्स तो नही मिलते लेकिन यह बाइक का लुक काफी शानदार हैं। बाइक मे आपको 110सीसी का पावरफुल इंजन जो कि 8पीएस की पावर और 9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता हैं। तो यह तीन बाइक आपको कैसी लगी हमे कॉमेन्ट बॉक्स मे अपना ओपिनियन जरूर बताएं।
इसे भी पढ़ें – Bajaj का ललन टॉप बाइक New अपडेट वर्जन को लॉन्च की, मात्र इतनी कम कीमत में धांसू बाइक