Bajaj Pulsar P125 : धाकड़ इंजन के साथ बजाज की Pulsar P125, जिसमे बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं

Bajaj Pulsar P125 : नमस्कार दोस्तों, बजाज कंपनी एक जानी मानी कंपनी मे से एक हैं जो हर साल तरह-तरह की बाइक को हमारे इंडियन टू-व्हीलर मार्केट मे लॉन्च करती हैं। उसी प्रकार से बजाज कंपनी अब अपनी न्यू आने वाले मॉडल को बहुत ही जल्द हमारे इंडियन टू-व्हीलर मार्केट मे लॉन्च करने वाली हैं जिसका नाम New Bajaj Pulsar P125 हैं। तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको इसी आने वाली 2024 Bajaj Pulsar P125 बाइक के बारे मे डिटेल से जानकारी देने वाले हैं कि इसे कंपनी कब तक हमारे इंडियन टू-व्हीलर मे लॉन्च करेगी लॉन्च करेगी क्या कुछ इस बाइक का प्राइज रहने वाला हैं, और साथ ही साथ इस बाइक के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के बारे मे भी डिटेल से जानेंगें।

Bajaj Pulsar P125 New Modal
Bajaj Pulsar P125 New Modal

Bajaj Pulsar P125 Specifications 

वही बात करे अगर Bajaj Pulsar P125 बाइक के स्पेशिफिकेशन के बारे मे तो इसमे आपको 124सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिल जाएगा। वही इसमे 99kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलती हैं, वही इस बाइक को 5 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ बांधा गया हैं। वही इसमे 142kg का Kerb Weight देखने को मिल जाएगा। तो चलिए दोस्तो एक-एक करके सभी डिटेल से जानकारी जानते हैं।

Bajaj Pulsar P125 Features

वही बात करे अगर Bajaj Pulsar P125 बाइक के फीचर्स के बारे मे तो बाइक मे आपको Alloy Wheel वही इसमे डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, Clock जैसे LED हेडलाइटिंग सेटएप जैसे फीचर्स और फुली डिजिटल मीटर कंसोल के साथ सेमी डिजिटल इन्स्ट्रूमेंट क्ल्सटर जैसे धांसू फीचर्स के साथ इसमे वही फुली LED लाइटिंग का सेटएप  वही इसमे डिजिटल टेकोमीटर जैसे शानदार फीचर्स इसमे उपलब्ध हैं।

इसे भी पढ़ें – Royal Enfield जैसे धाकड़, बिल्ड क्वालिटी के साथ लॉन्च हुई धांसू बुलेट, कमाल का फीचर्स

Bajaj Pulsar P125 Engine

बात करे अगर Bajaj Pulsar P125 बाइक के इंजन के बारे मे तो बाइक मे 124सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता हैं। वही इसमे 11.8ps की पावर और 10.8nm तक का टॉर्क जनरेट करता हैं। वही Bajaj Pulsar P125 इसको 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ बांधा गया हैं।

Bajaj Pulsar P125 Price 

वही Bajaj Pulsar P125 बाइक के बारे मे अगर बात करे तो बाइक का जो प्राइज हैं 80,416Rs से लेकर 94,138Rs तक इस बाइक की प्राइजिंग रहने वाली हैं। इसमे आपको 3 वैरिएंट देखने को मिल जाते हैं जिसे प्राइजिंग थोड़ा बहुत ही अंतर देखने को मिलता हैं। जिसका पहला वैरिएंट Neon Single Seat, Carbon Fiber Single Seat और वही टॉप वैरिएंट की बात करे तो Bajaj Pulsar P125 Carbon Fiber Split Seat हैं।

इसे भी पढ़ें – Mileage Bikes Under Budget : आ गई जबरदस्त माइलेज वाली सूपर बाइक्स, बंपर ऑफर