10 Most Weird Cars of India: न देखने में अच्छी, न बैठने में फिर भी बहुत समय किया राज

10 Most Weird Cars of India: भारत  में ऐसी बहुत सी गाड़ियां चली हैं या चली थी, जो कि न देखने में अच्छी थी और न ही चलने में फिर भी इन गाड़ियों को अपने समय मेें कोई दूसरी गाड़ी टक्कर नहीं दे पाती थी। इनमें से कुछ गाड़ियां अभी भी चलती है तो कुछ तो अब सिर्फ भंगार के समानों या फिर कहीं खड़े-खड़े सड़ रही है। आज इस पोस्ट में हम आपको 10 ऐसी गाड़ियों के बारें में बताने जा रहें है जिन्हें आपने पहले देखा भी होगा लेकिन अब हो सकता है अब को शायद ही दिखती हो।

1.  Tempo Henseat

80 और 90 के दशकों में भारत के लगभग हर गांव और हर सड़कों पर यातायात का यहीं लगभग साधन था। इसकी बनावट के चलते इसे कई जगहों पर कौआ या सुअर भी कहा जाता था। ये एक रस्सी से चालू होता था।

2. Hindustan Trekker

उसी दशक में ये गाड़ी भी चलती थी। जिसे ज्यादातर पुलिस के लोग इस्तेमाल करते थे। इस गाड़ी को हिन्दुस्तान ने बनाया था जो कि एंबेसडर जैसी गाड़ियों को बनाया था। लेकिन ये गाड़ी धीरे-धीरे बंद हो गई। इसका इंजन आल्टों से भी कम पावर का था।

3. Hindustan Veer

इस गाड़ी का लुक देख कर आपको ये थोड़ी-थोड़ी एंबेसडर कार जैसी दिख रही होगी। ये उसी की एक पिक-अप गाड़ी थी। इसे 2011 में लांच किया गया था और जल्द ही इसे बंद भी कर दिया गया। इस गाड़ी को तो शायद ही किसी ने खरीदा हो।

4. Sipani Badal

इस कार की सबसे अच्छी या कहें अजीब जो चीज थी वो ये थी कि ये कार 3 पहिए की थी। आपने शायद ही किसी तीन पहियें की कार के बारे में पहले सुना या देखा होगा, और ये कार भारत की सबसे पहली 3 पहिएं वाली कार थी। अगलें टायर में ब्रेंक न होने के कारण ये पलटती बहुत थी।

5. Tata Spacio

इसमें इंजन बहुत भारी था लेकिन इसके इंजन की पावर उतनी नहीं थी। Tata tiago से भी कम पावर थी इस गाड़ी की। और ये भी बहुत जल्दी आई और चली गई।

6. Mahindra Gio

महिंद्रा ने अपनी इस गाड़ी को एक ट्रक के रूप में प्रदर्शित किया, लेकिन इसका साइज देख के बिल्कुल भी ये ट्रक नहीं लगा। ये सिर्फ 610 किलों की थी।

7. Polaris Multix

इस गाड़ी को फैमिली और व्यापार दोनों को देखते हुए बनाया गया था, लेकिन न तो फैमिली न ही व्यापार दोनों में ये बुरी तरह से पिट गई।

8. Jugaad

जुगाड़ को हर कोई हर जगह जानता है शायद ही कोई भारतीय होगा जो जुगाड़ का मतलब न जानता हो। ये कोई गाड़ी नहीं है। इसकों किसी भी गाड़ी के इंजन के साथ लगा कर के गाड़ी बना दी जाती थी। इस जुगाड़ को सबसे ज्यादा आपने गन्ने की दुकानों में देखी होगी।

9. E-Rikshaw

ई-रिक्सा को इस लिस्ट में देखकर चौकिये मत ई-रिक्सा को भी दिल्ली हाईकोर्ट ने 2014 में बैन किया था। लेकिन बाद में इसे दोबारा लीगल घोषित किया गया।

10. 6 Seater 3 Wheeler Tempo

ये टेम्पों को आप खुद भी अनुभव कर चुके होंगे। सवारी ढ़ोने के लिए इसका इस्तेमाल भारत के हर गांव और शहरों में लगभग किया जाता है।