75 Rupees Coin 2023: जारी हुआ देश में 75 रूपये का सिक्का, देखें कैसा है ये सिक्का

75 Rupees Coin 2023: दोस्तों जैसा की आप लोगों को पता होगा कि इसी साल 28 मई को दिल्ली में बनकर तैयार नये संसद भवन का उद्घाटन भारत सरकार द्वारा हुआ। जिसका उद्घाटन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 मई को किया गया।इसी दिन प्रधानमंत्री द्वारा 75रूपये का सिक्का जारी किया। वित्त मंत्रालय द्वारा इस सिक्कें को जारी करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। कैसा रहेंगा ये 75 रूपये का सिक्का जो कि देश में पहली बार आने वाला है, आइये इस सिक्कें की पूरी जानकारी हम आपको देतें हैं।

New 75 Rupees Coin 2023
New 75 Rupees Coin 2023

Finance Ministry Launched 75 Rupees New Coin

नये संसद भवन के उद्घाटन के बारे में अब तक आप लोगों को पता चल गया होगा। 28 मई को 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन किया गया। सुबह 7 बजे उद्घाटन से नये संसद भवन की पूजा प्रधानमंत्री द्वारा की गई। नये संसद भवन का उद्घाटन के दौरान ही 75 रूपये का नया सिक्का भी जारी किया जाएगा।

वित्त मंत्रालय द्वारा अपने नोटिफिकेशन के जरिए नये संसद भवन के उद्घाटन के दौरान इस 75 रूपये के सिक्के को जारी करने की बात कही गई है। नये संसद भवन के साथ इस सिक्कें को लांच करने के पीछें मकसद है, कि इस सिक्के को नये संसद भवन के उद्घाटन के रूप में देखा जाएं। इस सिक्कें में नये संसद भवन की तस्वीरें और उसकी खूबसूरती को भी उकेरा गया है।

Speciality of 75 Rupees New Coin

आइये जरा आपको बतातें है अपने इस नये 75 रूपये के सिक्के के बारे में की क्या है इस सिक्कें में जो कि अन्य सिक्कों की तुलना में ये अलग है।

  • ये सिक्का 44 मिलीमीटर के व्यास का होगा
  •  आकार में गोलाकार होगा।
  • इसमें 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत निकेल और 5 प्रतिशत जस्ता है।
  • इसमें नए संसद भवन की तथा उसके परिसर की तस्वीरें होगी।
  • इसका वजन करीब 35 ग्राम होगा।
  • इस 75 रूपये के सिक्के के एक तरफ अशोक स्तम्भ होगा और उसके नीचे 75 रूपये लिखा होगा।