TODAY NEWS

UP News Today: योगी सरकार का नया नियम, 20000 जुर्माना और साथ ही जेल भी पड़ेगा जाना

New Government Rule

UP News Today: योगी सरकार ने बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है जिसको यदि आप नहीं जानते हैं तो आपको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। योगी सरकार ने ये फैसला बहुत सोच समझकर के लिया है और यदि आपने ये गलती कर दी तो आपको इसके लिए 20000 जुर्माना तथा जेल भी हो सकती है। आइये आपको हम इस पोस्ट के माध्यम से बतातें है कि क्यू योगी सरकार ने इतना बड़ा फैसला लिया है।

New Government Rule

New Government Rule

उत्तर प्रदेश में जगह-जगह पर मवेशी और आवारा पशुओं को देखते हुए योगी सरकार ने एक निर्णय लिया है जिसका यदि आपने पालन नहीं किया तो आपको भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। यूपी में पूरे प्रदेश में घूम रहें आवारा पशुओं और उनसे हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए यूपी सरकार ने ये अहम फैसला लिया है।

UP News Today

जैसा कि आप लोगों को पता है पूरे प्रदेश में घूम रहे आवारा पशुओं की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर योगी सरकार ने ये कहा है कि यदि कोई आवारा पशु रास्ते में घूम रहा है तो उसके मालिक को इसके लिए दंडस्वरूप 20000 रूपये तक का जुर्माना तथा साथ ही जेल भी हो सकती है। बढ़ती दुर्घटनाओं और अव्यवस्था को देखते हुए सरकार ने ये कड़ा फैसला लिया है।क्योकि पूरे प्रदेश में आवारा पशुओं का कहर देखने को मिल रहा है और सरकार के पास इसकी काफी शिकायते भी जा रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे किसान वर्ग को काफी राहत मिलेगी। क्योकि किसानों के खेतों में ये आवारा पशु घुस जाते थे और उनकी फसले बर्बाद कर देते थे। इस पर सरकार ने कहा है कि यदि कोई आवारा पशु रोड में या सार्वजनिक जगहों पर घूमता पाया गया तो उसके मालिक को हर्जाने के रूप में 10,000 रूपये देने पड़ेगें। यदि प्रथम बार करने पर मालिक ने संज्ञान नहीं लिया तो दूसरी बार ऐसा करने पर मालिक को 15000 रूपये देने पड़ेगें। साथ ही यदि दो बार से ज्यादा कोई गलती करता है तो उसके बाद उसे 20,000 रूपये का जुर्माना तथा साथ ही जेल भी जाना पड़ सकता है।

UP New Rules 2023

यदि आपने ऐसा किया तो आपको काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है तथा साथ ही जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। ये फैसला देखा जाए तो काफी अच्छा है क्योंकि बहुत से लोग अपने आवारा जानवरोें को इस्तेमाल करने के बाद छोड़ देते थे जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है तथा किसानों की फसलें बर्बाद होती रहती है। तो यदि आपने ये खबर जान ली है तो आप ऐसी गलती न करें तथा यदि कोई और ये गलती कर रहा है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते है।

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *