Emergency Alert: आपके मोबाइल में तो नहीं आया ये मैसेज, अगर दबाया बटन तो खेल खत्म

Emergency Alert: इस वक्त देश में एक जरूरी मोबाइल अलर्ट जारी किया गया है। लोगों की सुरक्षा तथा गोपनीयता को देखते हुए सरकार ने इस ओर ध्यान दिया है और यदि आप इस मोबाइल अलर्ट के बारे में नहीं जानते तो आपको हो सकता है इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़े। समय समय पर मोबाइल में कई अलर्ट आते रहते हैं इसी एक और अलर्ट के बारे में हम आपको आज बताने वाले हैं।

Emergency Alert
Emergency Alert

जैसा कि आप लोगों को पता हैं कि यदि देश में किसी भी तरह की परेशानी आने वाले होती है या आशंका होती है तो सरकार के पास आम नागरिक तक पहुंचने का सबसे तेज और आसान तरीका मोबाइल या सोशल मीडिया होता है। हमारे देश में अनेक जगहों पर प्राकृतिक आपदाएं आती रहती है जिसके कारण बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती और उन्हें अपने निवास को छोड़कर के जाना पड़ता है और काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इस पोस्ट के जरिए कि क्या है वो मोबाइल अलर्ट जो कि पूरे देश में लागू किया गया है।

Emergency Alert 2023

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए इमरजेंसी अलर्ट मैसेज की शुरूआत की है। जिसके जरिए प्राकृतिक आपदाओं के बारे में जानकारी मोबाइल मैसेज के द्वारा दी जाएगी। सरकार की ओर से सभी देशवासियों को एक अहम संदेश भेजा जा चुका है और ये मैसेज प्राकृतिक आपदाओं के समय लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा एक तरह की टेस्टिंग चल रही है।

All Mobile Users Got this message

सरकार द्वारा भेजे गये इस मोबाइल मैसेज को पहले ही बहुत से मोबाइल यूजर्स को भेजा जा चुका है,कहीं आपके मोबाइल पर भी तो ये मैसेज नहीं आया था। दरअसल वो मैसेज ये था कि – इमरजेंसी अलर्ट सर्वर लिखा हुआ यूजर्स के मोबाइल पर एक व्हिप की आवाज के बाद एक पॉपअप मैसेज भेजा गया था जिसमें ये भी लिखा गया था कि इससे किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस संदेश को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम के द्वारा भेजा गया था।

साथ ही आपको ये भी बता दें कि सरकार इस सिस्टम को पूरी तरह से 6 महीनों में लागू कर सकती है और इसलिए सरकार ने किया है क्योंकि अभी हाल ही में हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के कारण से लगभग 70-80 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। तो यदि आपके पास ऐसा संदेश आया हो या आये तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है न ही उसका रिप्लाई करने की जरूरत है। ध्यान रहें इमरजेंसी अलर्ट सरकार की तरफ से भेजा जाता है तो उसके लिए आपको किसी तरह की परेशानी या चिंता करने की जरूरत नहीं होती है ये आपकी सुरक्षा को देखते हुए ही किया जा रहा है। तो कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी हमें जरूर बताएं।