सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर जिस पर पहली बार 41,000 रुपए का बंपर डिस्काउंट

नमस्कार दोस्तों,  आप सभी को यह जान कर खुशी होगी की TVS कंपनी अब तक सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर लेकर आयी हैं। इस महीने इसे खरीदने पर आपको 41,000 तक का फायदा मिलेगा। जी हाँ दोस्तो आपको मै बता दूँ TVS कंपनी जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी मे से एक हैं, तो दोस्तो अगर आपके पास लाखो का बजट नही हैं तो आपको सभी को चिंता करने की जरूरत नही हैं आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। अगर मै इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम बताऊँ तो इसका नाम TVS iQube Electric Scooter इसमे आपको काफी सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं साथ ही साथ इसमे आपको पावरफुल इंजन भी दिया जाता हैं। तो चलिए एक-एक करके इसके सभी जानकारी को डिटेल से समझते हैं।

iQube Electric Scooter Discount Offer
iQube Electric Scooter Discount Offer

TVS iQube Electric Scooter Big Discount

वही मै आपको बताऊँ अभी फिलहाल iQube पर 22,065 रुपए की सब्सिडी मिलती हैं। जबकी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहे दूसरे डिस्काउंट के साथ कुल छूट 40,564 रुपए की हो गई हैं। ऐसे मे दोस्तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का सबसे बढ़िया समय हैं। इस डिस्काउंट ऑफर के मुताबिक 6000 रुपए का कैशबैक डिस्काउंट शामिल हैं। अगर आप इसे कॉस्ट EMI पर खरीदता तब उसे 75,00 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलता हैं। अगर आप ये मौका को हाथ से जाने देते हैं तो 1 अप्रैल से इसकी कीमतो मे इजाफा हो जाएगा। यह स्कूटर देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर हैं।

इसे भी पढ़ें – Holi का धमाका ऑफर, Hero Splendor Bike पर मची लूट, मात्र 20,000 की कीमत सें

TVS iQube Features

वही बात करे अगर TVS iQube Electric Scooter के फीचर्स के बारे मे तो इसमे कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे कि मै आपको बताऊँ इसमे 7 इंच टीएफटी टचस्क्रीन, क्लीन यूआई, इनफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयल असिस्ट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, सेफ्टी इंफोर्मेशन, ब्लूटूथ और क्वाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन देखने को मिल जाता हैं। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे 32 लीटर स्पेस भी देखने को मिलता हैं।

TVS iQube Battery Power

वही दोस्तो अगर बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावरफुल बैटरी के बारे मे तो इसमे 5.1KWH बैटरी पैक मिलता हैं। जिसकी रेंज 140 किमी हैं, वही टीवीएस आईक्यूब मे 5-वे जॉयस्टिक इंटरएक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, व्हीकल हेल्थ के साथ प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन, 4G टेलीमैटिक्स और ओटीए अपडेट देखने को मिल जाता हैं। वही इसमे का स्मार्टकनेक्ट प्लेटफॉर्म को बेहतर नेविगेशन सिस्टम, टेलीमैटिक्स यूनिट, एंटी-थेफ्ट और जियोफेंसिंग जैसी सुविधा देता हैं।

इसे भी पढ़ें – Mahindra XUV300 Facelift : धुँआधार फीचर्स वाली महिंन्द्रा मात्र 2,40,000 की कीमत में

TVS iQube Electric Scooter Range 

वही बात करे अगर टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर मे पेट्रोल गाड़ी मे प्रति लीटर 100 रुपए खर्च करने होते हैं ऐसे मे पेट्रोल स्कूटर से 50,000km चलने का खर्च करीब 1 लाख रुपए आता हैं। इसके iQube इलेक्ट्रिक स्टूकर से 50,000km चलने का खर्च 6,466 रुपए आता हैं।