माइलेज का बाप, सस्ती कीमत मे लॉन्च Honda की धाकड़ मॉडल, होली पर बड़ा डिस्काउंट

Honda Shine SP 125 Bike : भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे लगातार धाकड़-धाकड़ बाइक को लॉन्च कर रही हैं, इसी प्रकार से होंडा कंपनी भी अपने ग्राहको के लिए काफी सारी शानदार बाइक को लॉन्च कर रही हैं जिसमे बेहतरीन इंजन, के साथ काफी सारे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। हाल ही मे मशहूर वाहन निर्माता Honda कंपनी ने भी अपनी Honda SP 125 बाइक को लॉन्च किया हैं। जिसमे ग्राहको की पसंद के काफी सारे तगड़े फीचर्स मौजूद हैं, और साथ ही इस बाइक मे पावरफुल इंजन का इस्तमाल किया गया हैं। तो चलिए एक-एक करके सभी फीचर्स के बारे मे बारीकी से जानते हैं और इससे संबंधित जानकारी को भी।

Honda SP 125 Holi Offer
Honda SP 125 Holi Offer

Honda SP 125 Features

बात करे अगर Honda SP 125 बाइक के फीचर्स के बारे मे तो इसमे कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे कि मै आपको बताऊँ इसमे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया हैं। जैसे कि इसमे LED Headlamp का सेटएप और मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया हैं। इसके अलावा इसमे स्पोर्टी ग्राफिक्स 5 स्पोक अलाइव हिल्स और क्रोम ढाल के साथ लेटेस्ट एग्जास्ट सिस्टम भी देखने को मिलता हैं। साथ ही Honda कंपनी ने अपनी Honda SP 125 मे बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया हैं।

Honda SP 125 Engine

वही बात करे अगर Honda SP 125 बाइक के इंजन सिस्टम के बारे मे तो बाइक मे 125सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड बेहतरीन पावरफुल इंजन देखने को मिलता हैं। जो कि 7500rpm पर 10.72bhp तक की पावर और 600rpm पर 10.2nm तक का टॉर्क जनरेट करता हैं।

इसे भी पढ़ें – Holi का धमाका ऑफर, Hero Splendor Bike पर मची लूट, मात्र 20,000 की कीमत सें

Honda SP 125 Mileage & Fuel Tank

वही दोस्तो अगर बात करे Honda SP 125 बाइक के माइलेज के बारे मे तो बाइक मे 75kmpl तक का माइलेज देखने को मिलता हैं। और Honda SP 125 बाइक मे 11.2liter का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता हैं।

Honda SP 125 Price (EMI Plan)

बात करे दोस्तो Honda SP 125 बाइक के प्राइजिंग के बारे मे तो इसकी शुरुआती कीमत भारतीय बाजार मे 86,017 रुपए से लेकर 90,567 रुपए तक बताई जा रही हैं। वही इस Honda SP 125 बाइक की ऑन रोड प्राइज 99,977 रुपए तक जा सकती हैं। हालांकि आपको चिंता करने की आवश्यकता नही हैं अगर आपके पास इतना बजट नही हैं तो आप इसे मात्र 10,000 की डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं। इसके बाद आपको प्रति माह 2891 रुपए की किस्त देनी होगी।

इसे भी पढ़ें – Mahindra XUV300 Facelift : धुँआधार फीचर्स वाली महिंन्द्रा मात्र 2,40,000 की कीमत में