TVS 125cc Bike : धमाकेदार एन्ट्री के साथ टीवीएस की 125सीसी, मात्र इतनी कीमत मे मचा रही तहलका

नमस्कार दोस्तों, हीरो की एक्सट्रीम 125 आर (Hero Xtreme 125R) को टक्कर देने के लिए टीवीएस कंपनी भी अब अपनी एक नई 125 सीसी (TVS 125cc) बाइक को लॉन्च करने वाली है। जिस पर दोस्तों आप लोग को डेढ़ो सारे फीचर्स तो मिलेंगे ही और भी काफी सारे धमाकेदार फीचर्स देखने को मिलेगा। तो आज के इस आर्टिकल पर हम आप लोगो को TVS 125cc बाइक के बारे मे डिटेल जानकारी देने वाले हैं जैसे कि इस TVS 125cc बाइक की लॉन्च डेट क्या रहेगी और साथ ही साथ इसके धमाकेदार फीचर्स के साथ ही साथ इंजन, प्राइज के बारे मे भी बात करेंगे तो चलिए बिना किसी देरी के आज के इस शानदार आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।

TVS 125cc New 2024 Modal
TVS 125cc New 2024 Modal

TVS 125cc Bike Looks

सबसे पहले अगर हम बात करें TVS 125cc लुक्स के बारे तो आप लोग यहां पर देख रहे हैं जो की बाइक का जो लुक है दोस्तों यह आप लोग को काफी मस्कुलर और काफी  यहां पर जो स्पोर्टी देखने को मिलता है। TVS 125cc यह बाइक देखने में बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव भी लग रही है। तो आप लोग बताएं दोस्तों की आप लोग को इस बाइक का लुक ज्यादा पसंद आ रहा है या फिर दोस्तों आपको एक्सट्रीम 125 आर का नीचे कमेंट बॉक्स पर अपना ओपिनियन जरूर लिखेगा।

TVS 125cc Features 

दोस्तों आप लोग को फीचर्स भी काफी सारे देखने को मिलेंगे क्योंकि दोस्तों टीवीएस कंपनी जो अपने बाइक में कभी भी फीचर्स से कोई भी Compromise नही करती हैं। वही इस बाइक मे आप लोग को कंप्लीट एलइडी लाइटिंग (LED Lighting Setup) सेटअप दिया जाएगा। साथ-साथ दोस्तों फुली डिजिटल मीटर कंसोल भी दिया जाएगा। जिस पर दोस्तों आप लोग को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी तो देखने को मिलेगी साथ ही साथ इस बाइक पर टर्न बाइ टर्न नेविगेशन में देखने को मिलेगा।

TVS 125cc Interior Features

TVS 125cc Bike Front Headlight
TVS 125cc Bike Front Headlight

इसके अलावा दोस्तों बाइक पर आप लोग को तीन रीडिंग मोड्स भी देखने को मिलने वाले हैं। और बाइक जो दोस्तों यह डुएल डिस्पले के साथ सिंगल चैनल ईवीएस  (Single Channel ABS) के साथ आएगी। सस्पेंशन के साथ जो है रेयर पर आप लोग को मोनोशॉक सस्पेंशन भी देखने को मिलेगा। वही बाइक पर दोस्तो USB Charging Point के साथ सेफटी वाइज साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेन्सर देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें – Yamaha RX 100 : मात्र 40 हजार मे आएं यामाहा कि RX 100 बाइक फीचर्स देख मच गया बवाल

TVS 125cc Engine/Mileage

TVS 125cc Bike
TVS 125cc Bike

बात करे अगर TVS 125cc बाइक के इंजन के बारे मे तो इस बाइक मे आपको टीवीएस राइडर 125 वाला इंजन देखने को मिलेगा जो कि दोस्तो 125 सीसी का आप लोग को और एयर प्लस ऑइल कूल्ड टेक्नोलॉजी वाला इंजन देखने को मिलेगा। जिस पर दोस्तों आप लोग को 11.2bhp तक की पावर और 11.2nm तक का आपको लोगो को टॉर्क देखने को मिलेगा। दोस्तों यह TVS 125cc फाइव स्पीड गियर बॉक्स के सेटअप के साथ आएगी जिस पर जो माइलेज है दोस्तों यह लगभग आप लोग को 50kmpl से लेकर 55kmpl के आसपास में देखने को मिलेगी।

इसे भी पढ़ें – Hero Super Splendor XTEC : लॉन्च नया वैरिएंट, कई एडवांस फीचर्स के साथ 68kmpl माइलेज के साथ

TVS 125cc Bike Price In India/Launch Date

बात करे दोस्तो TVS 125cc बाइक की प्राइसिंग के बारे में तो लगभग  दोस्तों 1,30,000 रुपए के आसपास में इस बाइक की जो है ऑन रोड प्राइसिंग बताई जा रही है। बाकी लॉन्च के बारे में बताए तो कहां जा रहा है दोस्तों की टीवीएस कंपनी बाइक को आने वाले तीन से चार महीने में ही हमारे इंडियन मार्केट पर लॉन्च कर देगी तो आपका क्या ओपीनियन हैं दोस्तों इस बाइक को लेकर नीचे कॉमेन्ट बॉक्स पर अपना ओपिनियन जरूर लिखेगा।

Disclaimer

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे हमने TVS 125cc बाइक के बारे मे डिटेल जानकारी दी हैं जिसे मै आशा करती हूँ कि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी। दोस्तो हमारी SarkariHelp.in वेबसाइट मे आपको रोजाना New Bike Launch In India, Cheapest Bike In India, New Car Launch In India, Cheapest Car In India, Best Mileage Bike In India ऐसी तमाम जानकारी ऑटोमोबाइल से संबंधित हमारे वेबसाइट पर जानने को मिलती हैं तो हमारे इस वेबसाइट को फॉलो जरूर करे आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।