Upcoming Cars in India: 20 लाख के अन्दर आने वाली है भारत में ये जबरदस्त कारें, पूरी जानकारी

Upcoming Cars in India: दोस्तों यदि आप भी कारों के शौकीन है तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको भारत में आने वाली कुछ जबरदस्त कारों के बारें में बताएंगे। इन आने वाली कारों की कीमत 20 लाख के अन्दर ही होने वाली है और इनके फीचर्स जानकर आप इन्हें अपना बनाने के बारें में जरूर सोचने लगेंगे। आइये आपको बतातें है इन कारों के बारें में पूरी पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Maruti Suzuki 5 Door Jimni { Price – 10 Lakh Apporx }

मारूति सुजुकी भारत में अपनी इस धाकड़ और स्टाइलिश SUV 5 – डोर जिम्नी को मई 2023 में ही लांच करने वाली है। पिछले काफी समय से दबदबा बनाये हुए महिंद्रा थार और Force Gurkha को टक्कर देने आ रही है ये कार। इसमें 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा।

Mahindra Thar 5 Door { Price : 15 Lakh – 18 Lakh }

मारूति सुजुकी को टक्कर देने और अपनी धाक को बनाये रखने के लिए महिंद्रा भी इसी साल अपनी 5 – डोर वर्जन को लॉन्च करने वाली है। इसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और एक 2.2 लीटर के टर्बोचार्ज्ड डीजल जैसे दो इंजनों के विकल्प भी मिलेंगे।

Maruti Fronx Crossover { Price : 7 Lakh – 11 Lakh }

मारूति ने 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी नई क्रॉसओवर को पेश किया था। मारूति अपने इस कार से रेनाल्ट कीगर और निसान मैग्नाइट से करेगी। इस कार को मारूति जल्द ही लांच करने वाली है।

MG Small EV { Starting Price – 10 Lakh }

ये कार अब तक की सबसे छोटी कार भारत में साबित होने वाली है। ये एक एंट्री-लेवल की इलेक्ट्रिक कार है, भारत में इसका नाम एमजी एयर देखने को मिल सकता है। इसकी रेंज लगभग 150 किमी. होने वाली है। लुक्स के मामले में ये टाटा नैनो को भी मात देती है।

Next – Gen Hyundai Verna { Price – Approx 10 Lakh }

Hyundai ने भी अपनी नेक्स्ट जेन Verna Sedan को 2023 मे मैदान में उतारने का मन बना लिया है। जिसका लुक बहुत ही जबरदस्त है। इसमें ADAS सिस्टम देखने को मिलेगा, साथ ही 1.5 लीटर NA पेट्रोल और एक नया 1.5 लीटर टर्बों पेट्रोल इंजन भी साथ में देखने को मिलेगा। इसमे 1.0L3 सिलेंडर टर्बों पेट्रोल इंजन की भी खूबी देखने को मिलेगी।