NEWS

Triumph Scrambler 125cc : धाकड़ फीचर्स के साथ बहुत ही जल्द सामने आएगी धांसू बाइक

Upcoming Triumph Scrambler 125cc

Triumph Scrambler 125cc : नमस्कार दोस्तों, तो फाइनली दोस्तों बजाज और ट्रेन ने मिलकर अपनी दो बाइक्स को हमारे इंडियन मार्केट पर लॉन्च करने के बाद अब अपनी तीसरी बाइक को लॉन्च करने के तैयारी में लग चुकी है। जिसका नाम दोस्तों ट्रंप स्क्रैंबलर 125 (Triumph Scrambler 125cc) हैं। तो आज इस आर्टिकल पर दोस्तों मैं आप लोग को इसी स्क्रैंबलर 125 बाइक के बारे में कंप्लीट डीटेल्स जानकारी दूंगी। कि इस बाइक को दोस्तों कब तक हमारे इंडियन मार्केट पर लॉन्च कर दिया जाएगा। लॉन्च किया जाएगा तो इसकी प्राइसिंग क्या कुछ रहने वाली है। साथ ही साथ दोस्तों बाइक में आप लोग को क्या कुछ फीचर्स मिलेंगे उन सभी चीजों के बारे में आज किस आर्टिकल पर हम लोग बात करेंगे। तो चलिए दोस्तों हम लोग इस आर्टिकल को स्टार्ट करते हैं और जानते हैं Triumph Scrambler 125cc बाइक के बारे में।

Upcoming Triumph Scrambler 125cc

Upcoming Triumph Scrambler 125cc

Triumph Scrambler 125cc Features

Triumph Scrambler 125cc बाइक पर आप लोग को एक से एक अमेजिंग फीचर्स देखने को मिलेंगे। जैसे की दोस्तों बाइक पर आप लोग को कंप्लीट एलइडी लाइटिंग सेटअप दिया जाएगा। वही बाइक पर आप लोग को एनालॉग के साथ डिजिटल मीटर कंसोल भी दिया जाएगा। जिस पर दोस्तों आप लोग को बहुत से इनफॉरमेशन तो मिलेंगे ही साथ ही साथ दोस्तों बाइक पर आप लोग को यूएसबी चार्जिंग पॉइंट दिया जाएगा। Triumph Scrambler 125cc बाइक के फ्रंट मे गोल्डन कलर की USD सस्पेंशन के साथ जो है रेयर पर आप लोग को मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलेगा।

Triumph Scrambler bike

Triumph Scrambler bike

बाकी दोस्तों इस Triumph Scrambler 125cc बाइक पर आप लोग को सेफ्टी वाइस इंजन कट ऑफ सेंसर के साथ जो है डुएल डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल ABS भी दिया जाएगा। और इसके अलावा दोस्तों बाइक पर आप लोग को टीसीएस यानी कि ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम और स्लिपर क्लच भी देखने को मिलेगा। तो मतलब दोस्तों Triumph Scrambler 125cc बाइक पर आप लोग को फीचर्स जो है एकदम भरपूर देखने को मिलेंगे।

Triumph Scrambler 125cc Engine & Mileage

new triumph scrambler 125cc

new triumph scrambler 125cc

बात की जाए दोस्तों Triumph Scrambler 125cc बाइक के इंजन के बारे में तो दोस्तों आप लोग को 125सीसी का इंजन देखने को मिलेगा जो कि लिक्विड कूल्ड इंजन रहने वाली हैं। जिसमे आप लोग को 15bhp तक की पावर और 12.5nm तक का टॉर्क देखने को मिलेगा। और यह Triumph Scrambler 125cc बाइक 6 स्पीड गेयर बॉक्स के सेटअप के साथ आएगी। जिससे माइलेज दोस्तों 40kmpl के आसपास में आप लोग को देखने को मिलेगा।

Triumph Scrambler 125cc Price & Launch Date

Triumph Scrambler

Triumph Scrambler

बात की जाए Triumph Scrambler 125cc बाइक के प्राइजिंग के बारे मे तो लगभग दोस्तों ₹1,50,000 के आसपास में एक्सपेक्टेड इन बाइक्स की ऑन रोड प्राइसिंग बताई जा रही है। और इसके अलावा दोस्तों अगर मैं आप लोग को लॉन्च के बारे में बताऊँ तो इस Triumph Scrambler 125cc बाइक को दोस्तों इस साल के लास्ट क्वार्टर यानी की फोर्थ क्वार्टर तक जो है ट्रंफ और बजाज कंपनी मिलकर लॉन्च कर सकती है। तो आपका क्या ओपिनियन है दोस्तों इस बाइक को लेकर नीचे कमेंट बॉक्स पर अपना ओपिनियन जरूर लिखेगा।

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *