Bajaj CT 150x : धाकड़ इंजन के साथ बहुत जल्द आ रही बजाज की CT 150X, मात्र इतनी हैं कीमत

Bajaj CT 150x : दोस्तों बजाज कंपनी बहुत ही जल्द इंडियन टू व्हीलर मार्केट में अपनी एक बिल्कुल नई बाइक Bajaj CT 150x को बहुत ही जल्द लॉन्च करने वाली है। इस Bajaj CT 150x बाइक को इंडिया में टेस्टिंग के दौरान स्पोर्ट किया गया था। यह बाइक बहुत ही ज्यादा शानदार लुक के साथ इंडिया में लांच होने के लिए जा रही है। आज के इस आर्टिकल में मै आपको आपको बताने वाली हूं कि यह Bajaj CT 150x बाइक इंडिया में कब तक लॉन्च हो जाएगी। बाइक में आपको क्या कुछ फीचर देखने के लिए मिलेंगे। और यह बाइक इंडिया में किस प्राइज पर लांच होने वाली है। तो भाई सब कुछ जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Bajaj CT 125X Upcoming Modal
Bajaj CT 125X Upcoming Modal

Bajaj CT 150x Features

Bajaj CT 150x बाइक में बहुत ही ज्यादा शानदार आपको लुक देखने के लिए मिलेंगा। बाइक के फ्रंट में राउंड एलइडी हेडलाइट का सेटअप देखने के लिए मिलेगा। Bajaj CT 150x बाइक के जो इंडिकेटर है वह हेलोजन में देखने के लिए मिलेंगे। और बाइक के रेयर में एलईडी टेल लाइट का सेटअप देखने के लिए मिल जाएगा। और बाइक में बहुत ही ज्यादा शानदार डिजिटल मीटर कंसोल भी देखने के लिए मिलेगा।

Bajaj CT 150x Brakes & Suspension 

अगर हम Bajaj CT 150x बाइक के ब्रेकिंग के बारे में बात करें तो बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और बाइक के रेयर में ड्रम ब्रेक का सेटअप देखने के लिए मिल जाएगा।अगर हम Bajaj CT 150x बाइक के सस्पेंशन सेटअप के बारे में बात करें तो बाइक के फ्रंट में उस 4 कर बाइक करियर में मोनोशॉक सस्पेंशन का सेटअप देखने के लिए मिल जाएगा अगर हम बाइक के फीचर्स के बारे में बात करें तो बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑटो कट ऑफ सेंसर और बाइक में साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर भी देखने के लिए मिल जाएगा

Bajaj CT 150x Bike Engine 

Bajaj CT 125X New Modal
Bajaj CT 125X New Modal

इसके अलावा अगर हम Bajaj CT 150x बाइक की इंजन के बारे में बात करें तो बाइक में 149.9सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्टॉक एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाएगा। जो की काफी अच्छी पावर को प्रोड्यूस करने वाला है।

Bajaj CT 150x Price & Launch Date

फाइनली अगर हम Bajaj CT 150x बाइक के प्राइसिंग और बाइक की लॉन्च डेट के बारे में बात करें तो यह बाइक इंडिया में मात्र आपको एक लाख 10000 के एक्स शोरूम प्राइस में इंडिया में अवेलेबल हो जाएगी। अगर हम Bajaj CT 150x बाइक के लॉन्च डेट के बारे में बात करें तो यह बाइक इंडिया में एक से दो महीने के बीच में कभी भी लॉन्च हो सकती है। तो दोस्तों यह बाइक आपको कैसी लगी इस बाइक को लेकर आपका क्या ओपिनियन है मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताना ना भूले।