NEWS, YOJANA

Sukanya Samridhi Yojna Big Update: सरकार ने जारी की नई ब्याज दरें, देखें अब कितना जमा करने पर कितना मिलेगा, पूरी जानकारी

sukanya samriddi yojna big update

Sukanya Samridhi Yojna Big Update: मित्रो बेटियों के लिए एक सबसे अच्छी योजना जिसका नाम है सुकन्या समृध्दि योजना जिसके तहत आप यदि हर महीने कुछ पैसे जमा करते हैं, तो ब्याज के रूप में आपको वहीं पैसे कुछ समय बाद ज्यादा होके मिलेगें। सरकार जो भी योजना चलाती है उसमें समय समय पर फेरबदल करती रहती है। सुकन्या समृध्दि योजना को लेकर भी एक अपडेट आ रही है।यदि आप भी इस योजना में पैसे जमा करते हैं या इसमें आप खाता खुलवाकर अपने पैसे जमा करना चाहते हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि पैसे कैसे जमा करे, खाता कैसे खुलवाएं और अब कितने पैसे जमा करने पर आपको कितने रूपये ब्याज सहित मिलेगें, आइये देखते है पूरी जानकारी।

sukanya samriddi yojna big update

sukanya samriddi yojna big update

How Much You will get from this scheme?

अगर आप भी इस योजना के तहत खाता खुलवाना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके पास जरूर होनी चाहिए कि इसमें कितने समय के लिए पैसे जमा करने पड़ते हैं, और ये पैसे कब मिलते हैं। साथ ही ब्याज दर क्या होती है। आप अगर इसमें 500 रूपये 15 साल के लिए जमा करते हैं तो सरकार आपको इस राशि पर ब्याज सहित आपको 21 साल में 2 लाख 38 हजार रूपये देगी। साथ ही यदि आप इसमें 1000 रूपये जमा करते हैं तो आपको प्रति वर्ष का ब्याज जोड़कर सरकार 21 साल बाद ही 5 लाख 58 हजार 407 रूपये देगी। जो कि एक बहुत अच्छी खासी रकम है एक मध्यम वर्गीय परिवार के लिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इसमें एक साल में सिर्फ 1.50 लाख रूपये तक ही जमा कर सकते है। आपको साथ ही साथ ये भी बता दें कि सुकन्या समृध्दि योजना के तहत बाकी बचत की योजनाओं में से अच्छा ब्याज मिलता है। 1 अप्रेैल 2023 के बाद से इस योजना में अब 8% की ब्याज दर प्राप्त होती है। इसमें आप जो भी राशि जमा करते हैं वो 15 साल के लिए ही जमा होती है। ये योजना मोदी सरकार ने बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं योजना के तहत शुरू की है। गरीब बेटियों के अच्छे भविष्य के लिए ये एक ऐसी योजना है जो कभी बन्द नहीं होने वाली है।

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *