Education Policy Syllabus Change News 2023: नई शिक्षा नीति के तहत बदल गया पाठ्यक्रम, हटाए गये ये चैप्टर्स पूरी जानकारी अभी देखें
Education Policy Syllabus Change News 2023: अभी कुछ दिनों पहले ही सरकार ने एक बहुत ही चौकाने वाला फैसला लिया हैं। जिसकी वजह से अब देशभर में विषयों से कुछ चैप्टर्स को हटा दिया जायेगा। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ( NCERT) के सिलेबस में बदलाव करके अब कुछ चैप्टर्स को पूरी तरह से हटाया जा रहा है। सरकार ने ये फैसला देश की स्वदेशी संस्कृति को देखते हुए लिया है। सरकार का मानना है कि ये चैप्टर्स आने वाले समय के हिसाब से अक्षम और अपर्याप्त हैं। ऐसे कौन से पाठ और चैप्टर्स हैं जिनको किताबों से हटाया जायेगा। और किस तरह से अब शिक्षा के क्षेत्र में सरकार बदलाव कर रही है। आइये देखते हैं पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से।
Syllabus Change through Education Policy
जो ये पहल की गई हैं इसकी जानकारी नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ( NCERT) ने कुछ समय पहले ही पिछले साल किया था। इस बोर्ड ने पिछले साल ये बता दिया था कि हम अपने सिलेबस में कुछ बदलाव कर रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड की 11वीं कि इतिहास की किताब से ‘ सेंट्रल इस्लामिक लैंड’ और ‘ कान्फ्रन्टेशन ऑफ कल्चर्स ‘ के पाठ हटा दिये गयें है। साथ ही 12 वीं कक्षा से मुगल दरबार के कई पाठ पूरी तरह से हटा दिये गये है। 10वीं की राजनीति शास्त्र की किताब से भी ‘ डेमोक्रेसी ऐंड डाइवर्सिटी’ और ‘पापुलर स्ट्रगल्स ऐंड मूवमेंट्स’ के चैप्टर्स भी हटा दिए गए है। वहीं NCERT के भी कुछ चैप्टर्स में से मुगल चैप्टर्स को पूरी तरह से हटा दिया गया है। उन्होने ये फैसला इसलिए लिया कि सिलेबस का बोझ कम किया जा सके। न सिर्फ मुगल चैप्टर्स हटाए गये हैं बल्कि हिन्दी, नागरिक शास्त्र, भूगोल की किताबो से भी कई चैप्टर्स हटाए गए हैं, ताकि बच्चो को सिलेबस को पूरा करने में जो पहले कठिनाई आती थी उसको कम किया जा सके। कैसी लगी आपकों ये जानकारी हमे जरूर बताए।