JOBS

SSC GD RESULT 2023: SSC GD कांस्टेबल के 50187 पदों का परिणाम हुआ घोषित, देखें पूरी जानकारी

ssc gd result 2023

SSC GD RESULT: SSC की तरफ से आयोजित एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा जो कि 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 के लगभग 1 महीने तक आयोजित कराई गई थी, उसका परिणाम घोषित किया जा चुका है। 50187 पदों के तहत एसएससी ने ये परीक्षा करवाई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसकी उत्तर कुंजी 18 फरवरी को ही दे दी गई थी, और शारीरिक योग्यता और मापदंडों की तारीख भी दे दी गई थी, लेकिन परीक्षा का परिणाम अभी तक नहीं दिया गया था। अब इसका परिणाम घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवारों को इसका काफी समय से इंतजार था। आप ssc की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसका रिजल्ट देख सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से असम राइफल्स, CAPF में कांस्टेबल, SSF में कांस्टेबल,तथा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में कांस्टेबल के 50187 पदों को भरना है।

ssc gd result 2023

ssc gd result 2023

Physical Date and SSC GD Result

SSC GD की परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग कंडक्ट करवाता है। इसके लिए पहले एक आंनलाइन कंम्प्यूटर परीक्षा होती है फिर फिजिकल टेस्ट और अन्त में सत्यापन और फिर मेडिकल परीक्षा होती है। इन चरणों को पार करने के बाद आपका सेलेक्शन होता है। इसका रिजल्ट अभी दिया गया है, लेकिन फिजिकल टेस्ट की तारीख कुछ दिन पहले ही बता दी गई थी, जो कि 15 अप्रैल 2023 है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कुछ दिन पहले ही शारीरिक टेस्ट के लिए बता दिया था, और साथ ही यह भीबताया था कि फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख यानि 15 अप्रैल के एक सप्ताह पहले ही जारी कर दिया जायेगा। जिसका मतलब है कि एक दो दिन बाद ही आपके एडमिट कार्ड जारी हो जायेंगे। इस बार के परिणाम के बारे में बात करें तो इस बार कटआँफ लगभग 80% से भी ज्यादा गई है। आइये देखते हैं कि किसका कितना कटआँफ गया है।

CUT OFF AFTER NORMALISATION (160 में से)

  • उत्तर प्रदेश – UR – 123.71
  • राजस्थान – UR – 122.28
  • मध्य प्रदेश – UR – 118

UTTAR  PRADESH ( महिला वर्ग कटआंफ Normalised )

  • UR – 121.68
  • OBC – 117.62
  • SC – 104.73
  • ST – 93.38
  • EWS – 117.02

UTTAR PRADESH ( पुरूष वर्ग Normalised कटआंफ)

  • UR – 123.71
  • OBC – 121.10
  • SC – 109.93
  • ST – 103.80
  • EWS – 120

 

 

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *