Saras Dairy Franchise : डेयरी से कमायें हर महीने 1लाख रूपये, जाने पूरी जानकारी

Saras Dairy Franchise : अगर आप भी घर बैठकर कमाना चाहतें हैं तो ये रोजगार आपके ही लिए सरकार ले कर आई है। बहुत लोग चाहते हैं कि उन्हें अपने घर से दूर भी न जाना पड़े और उनकी कमाई भी होती रहे। दुग्ध पालन एक ऐसी तरकीब है जिससे आप अपने घर पर रहकर ही अच्छी खासी कमाई कर सकते है। सारस डेयरी बूथ को लगवाकर आप इससे महीने के लाखों रूपये आसानी से कमा सकते हैं। यह तरकीब राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने लेकर आये हैं। राजस्थान के शहरों में रहने वाले युवाओं के लिए जिनके पास दुग्ध पालन तो है पर वो उसका सही इस्तेमाल करके कमाई नहीं कर पा रहे हैं, तो राजस्थान सरकार उनके लिए सारस दुग्ध बूथ से जुड़कर कमाने का मौका दे रहीं है। कैसे मिलेगी आपकों इस सारस डेयरी से जुड़ने का मौका और इसके लिए क्या पात्रताएं होना चाहिए सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से जानते है।

Saras Dairy Franchise
Saras Dairy Franchise

How to take Saras Dairy Franchise

सारस डेयरी से जुड़ने के लिए आपकों अपने जिला दुग्ध संघ से बात करके वहां से एक आवेदन पत्र मिलेगा जिसकों आपकों भर कर वहीं जमा करना होता है।

  1. सारस डेयरी का आवंटन 20 वर्षों के लिए किया जाता है और उसके तहत ली जाने वाली धनराशि को आपकों एक साथ जमा कराना होगा।
  2. आपसे आवंटन के रूप में 1000रूपये की धनराशि ली जाएगी परन्तु अवधि खत्म होने के बाद आपकों यह राशि लौटा दी जाएगी।
  3. सारी प्रक्रिया होने के बाद बूथ आवंटन समिति निरीक्षण करके उचित और सहीं स्थानो के हिसाब से एक लिस्ट जारी करता है। यदि आप उनके मानदंडों पर सही उतरतें हैं तो आपका नाम लिस्ट के जरिए जारी किया जाता है।

Eligibility Ctiterea for Saras Dairy Franchise

आपकों सारस डेयरी की तरफ से पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा जिसके बाद ही आपकों सारस डेयरी की तरफ से बूथ आवंटित होगा।

  • यदि आप अपनी डेयरी सड़क पर लगाना चाहते हैं तो इसकी चौड़ाई 30 फीट होनी चाहिए।
  • यदि आपके पास पहले से ही एक सारस बूथ की डेयरी खुली हो तो आप उससे 360 फीट की दूरी पर एक और बूथ लगा सकते है।
  • यदि सड़क की चौड़ाई 60 फीट से अधिक है तो आप उस पर कहीं भी डेयरी बूथ लगा सकते है इसके लिए आपके पास कोई और बूथ हो या ना हो इससे फर्क नहीं पड़ता है।
  • साथ ही साथ यदि सड़क की चौड़ाई 30फीट से ज्यादा हो तो भी कुछ अन्य पात्रताओं के साथ आप अपनी डेयरी वहां पर खोल सकते है।
  • यदि जिस सड़क पर आप अपनी डेयरी खोलना चाहते हैं और उस सड़क पर उतनी जगह नहीं है जितनी आप चाहते है और आप सड़क के किनारे फुटपाथ पर अपनी डेयरी को लगाना चाहते हैं तो आपकों बस पैदल चलने वाले के लिए 1 मीटर की चौड़ी जगह छोड़नी पड़ेगी।