Upcoming Bullet 650 : चकाचक पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च Bullet 650 धाकड़ बाइक
Royal Enfield Upcoming Bullet 650cc : नमस्कार दोस्तों, रॉयल इन्फील्ड की ओर से बहुत ही अच्छी गुड न्यूज निकल कर आ रही हैं, आपको बता दे Royal Enfield अपनी Classic 650 को ही जल्द हमारे इंडियन टू-व्हीलर मार्केट मे लॉन्च करने वाली हैं। वही इसकी बाइक की तस्वीरे और डिटेल जानकारियां भी लीक हो चुकी हैं। जिसके बारे मे आज के इस आर्टिकल मे हम बात करने वाले हैं। तो चलिए बिना किसी देरी इस आर्टिकल को आगे बढ़ाते हैं। और जानते हैं Royal Enfield Upcoming Bullet 650cc मे क्या-क्या फीचर्स शामिल हैं और साथ ही इसे कंपनी कब तक मे लॉन्च करेगी इन सभी चीजो की डिटेल से जानकारी जानते हैं।
Royal Enfield Upcoming Bullet 650cc
रॉयल इन्फील्ड कंपनी जानी मानी मशहूर कंपनी मे से एक हैं जिसकीे बाइक की डिमांड दिन बा दिन बढ़ती ही जा रही हैं। और खास कर ग्राहको को रॉयल इन्फील्ड की बुलेट वर्जन बाइक ही पसंद आती हैं। इसी सब को देखते हुए कंपनी ने अपनी Bullet 650 को हमारे इंडियन मार्केट मे लॉन्च करने वाली हैं। जिसमे काफी सारे धाकड़ फीचर्स तो देखने को मिलेगें ही साथ ही इसमे पावरफुल इंजन सिस्टम भी देखने को मिलता हैं। तो चलिए एक-एक करके इन सभी चीजो के बारे मे बारीकी से जानते हैं।
Royal Enfield Bullet 650cc Look
दोस्तो इस बाइक का लुक काफी शानदार नजर आने वाला हैं। साथ ही इसमे कई सारे धांसू फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जैसे कि मै आपको बताऊँ इसमें डुएल सिलेंडर इंजन देखने को मिलने वाला हैं बाइक के सेफटी वाइज साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर देखने के लिए मिल जाएगा। फीचर्स और इंजन, कीमत की डिटेल नीचे लेख मे दि गई हैं। बाइक मे 15.5 लीटर का फ्यूल टैंक कैपासिटी देखने को मिल जाएगा। वही यह बाइक मे E20 वाला मॉडल देखने को मिलेगा।
Royal Enfield Bullet 650cc Features
वही बात इसके फीचर्स के बारे मे बताऊँ तो इसमे एनलॉग के साथ डिजिटल मीटर कंसोल, इसी के साथ बाइक मे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सेटएप भी दिया जाएगा। GPS के साथ टर्न बाइ टर्न नेविगेशन भी देखने के लिए मिल जाएगा। बाइक के फ्रंट मे LED Headlight का सेटएप देखने को मिलेगा, LED इंडिगेयर, बाइक के रेयर मे LED टेरलाइट का सेटएप देखने को मिल जाएगा। साथ ही इसमे USB Charging Point भी दिया जाएगा।
Royal Enfield Bullet 650cc Suspension
वही बात करे अगर Royal Enfield Bullet 650cc बाइक के सस्पेन्शन सेटएप के बारे मे तो बाइक के फ्रंट मे आपको टेलीस्कोपिक फॉर्क और रेयर मे ट्विन फॉर्क देखने को मिल जाएगा। वही बाइक मे आपको डुएल डिस्ब्रेक के साथ डुएल चैनल ABS का फीचर्स देखने के लिए मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें – Bajaj Pulsar P125 : धाकड़ इंजन के साथ बजाज की Pulsar P125, जिसमे बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं
Royal Enfield Bullet 650cc Engine
बात करे Royal Enfield Bullet 650cc बाइक के इंजन सेटएप के बारे मे 648सीसी का Oil Cooled इंजन BS6 Phase 2 Valve इंजन देखने को मिल जाएगा। जो कि 47bhp की मैक्शिमम पावर प्रोड्यूस करता हैं और 52न्यूटन मीटर की मैक्शिमम टॉर्क जनरेट करता हैं। वही बाइक मे 6 स्पीड मैन्यूनल गियर बॉक्स का सेटएप देखने के लिए मिल जाएगा। वही बाइक के माइलेज के बारे मे बात करे तो यह बाइक 40kmpl तक का माइलेज आराम से दे देगी।
Bullet 650cc Price & Launch Date
वही बात करे अगर बाइक के प्राइजिंग के बारे मे तो यह बाइक की Ex. Showroom Price – 3.20 लाख रुपए तक रहने वाली हैं। वही बात करे अगर Royal Enfield Bullet 650cc बाइक के लॉन्च डेट के बारे मे बात करे तो बाइक को हमारे इंडियन टू-व्हीलर मार्केट मे 2024 के मिड तक मे लॉन्च कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें – 2024 Hero Passion XTEC : Honda के होश उड़ा देगी Hero की धाकड़ बाइक, बजट बाइक