भारतीय मार्केट में तहलका मचाने आई One Electric Kridn बाइक, मिलेगा 110km की रेंज
One Electric Kridn Electric Bike : नमस्कार दोस्तों, आज के समय मे हर कोई इलेक्ट्रिक बाइक से चलना क्यू पसंद कर रहा हैं क्या हैं इसके पीछे का राज तो दोस्तो मै आपको बताऊँ कि इसके पीछे का राज यही हैं कि आज के समय इतनी ज्यादा महँगाई आ चुकी हैं कि लोग करे तो क्या करे पेट्रोल-डीजल मे भी इतनी महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं तो ऐसे मे दोस्तो आज के समय ग्राहक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर ज्यादा भाग रहे हैं तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे मै आपको ऐसी ही इलेक्ट्रिक बाइक के बारे मे जानकारी देने वाली हूँ जिसका नाम हैं One Electric Kridn जी हाँ इस इलेक्ट्रिक बाइक को ग्राहक खूब पसंद भी कर रहे हैं इस बाइक मे आपको दमदार फीचर्स के साथ 110 किलोमीटर की धांसू रेंज भी देखने को मिल जाती हैं।
One Electric Kridn Electric Bike
दोस्तो अगर मै आपको इस बाइक की सबसे खास बात बताऊँ तो इस बाइक मे कंपनी ने रेट्रो लुक के साथ मार्केट मे पेश किया हैं। ऐसे मे दोस्तो इलेक्ट्रिक बाइक्स के दिवाने इस बाइक मे काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। तो चलिए दोस्तो बिना किसी देरी के आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं One Electric Kridn Electric Bike के फीचर्स, पावरफुल बैटरी के साथ इस बाइक की कीमत के बारे में।
- इसे भी पढ़ें – 28kmpl माइलेज के साथ Scorpio की खटिया खड़ी करने आई Mahindra की New Car
- इसे भी पढ़ें – महज 14 हजार मे चमचमाती Yamaha FZs होगी आपकी, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
One Electric Kridn Electric Bike Features
दोस्तो बात करे अगर हम One Electric Kridn Electric Bike के फीचर्स स्टाइल के बारे मे तो इस मे धांसू फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे कि आपको इस बाइक मे डिजिटल मीटर कंसोल, डिजिटस इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंक सिस्टम, वन टच सेल्फ स्टार्ट, LED डिस्प्ले, फोग लाइट, LED लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साथ ही साथ दोस्तो डिजिटल स्पीडोमीटर, साइड इंडिकेटर, साइड मिरर, साइड स्टैंड जैसे दमदार फीचर्स आपको इस बाइक मे देखने को मिल जाते हैं।
One Electric Kridn Electric Bike Battery Range
वही दोस्तो बात करे अगर One Electric Kridn Electric Bike के पावरफुल बैटरी रेंज के बारे मे तो इस बाइक मे लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 5.5kw मोटर का सपोर्ट भी मिल जाता हैं, वही दोस्तो यह बाइक आपको 110 किलोमीटर तक की धांसू रेंज और 95km/hr की टॉप स्पीड यह बाइक आपको देती हैं।
One Electric Kridn Electric Price In India
वही दोस्तो बात करे अगर One Electric Kridn Electric Bike के प्राइज के बारे मे तो इस बाइक की Ex. Showroom Price – 1.35Lakh रुपए हैं। तो दोस्तोआपको यह बाइक का फीचर्स समेत कीमत कैसी लगी हमे कॉमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए।
Disclaimer
आज के इस आर्टिकल मे हमने One Electric Kridn Electric Bike के बारे मे जानकारी दी हैं जिसे मै आशा करती हूँ कि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी। दोस्तो हमारी SarkariHelp.in वेबसाइट मे आपको रोजाना New Bike Launch In India, Cheapest Bike In India, New Car Launch In India, Cheapest Car In India, Best Mileage Bike In India ऐसी तमाम जानकारी ऑटोमोबाइल से संबंधित हमारे वेबसाइट पर जानने को मिलती हैं तो हमारे इस वेबसाइट को फॉलो जरूर करे आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।