Odysse Vader : सिर्फ 999 में अपने लिए बुक करें, धांसू इ-बाइक, लाजवाब रेंज और भरपूर फीचर्स जानें कीमत

Odysse Vader : नमस्कार दोस्तो, भारत मे गाड़ियो के क्षेत्र में एक नई शुरुआत हो रही हैं, और इसमे इलेक्ट्रिक वाहनो का सबसे बड़ा योगदान है और सस्ते वाहन के प्रति लोगो की चाह बढ़ रही हैं, इससे आप काफी किफायती बजट मे भी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद सकते हैं। तो दोस्तो अगर आप भी ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही खास होने वाला हैं। इलेक्ट्रिक बाइक लेने से बहुत से फायदे हैं इसके चलते लोग इलेक्ट्रिक बाइक लेना पसंद करते हैं इस बाइक को लेने से बचत ही बचत होगी तो चलिए आज के इस लेख कि शुरुआत करते हैं।

Odysse Vader Electric bike launch
Odysse Vader Electric bike launch

Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक 

दोस्तो आज के इस लेख मे हम आपको ऐसी बाइक के बारे मे बताने जा रहे हैं जिसमे बजट के साथ-साथ एडवांस फीचर्स, टेक्नोलॉजी शामिल हैं। जी हाँ हम बात करे है Odysse Vader बाइक के बारे मे जो कि एक इलेक्ट्रिक बाइक हैं इस बाइक मे प्रीमियम डिजाइन और मजबूत बिल्ट-क्वालिटी के साथ आपको एक अच्छा अनुभव का भी वादा करती हैं। वही Odysse Vader इसके मोटर के साथ एक 3.7kwh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता हैं। इस बाइक का पीक पॉवर 4.5kw हैं जिससे यह शानदार टॉप स्पीड और एक्सेलरेशन देता हैं।

Odysse Vader Features 

VADER-electric-bike
VADER-electric-bike

वही बात करे Odysse Vader इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमे 7 इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, पुश बटन, LED हेजलाइट, USB पोर्ट मोबाइल चार्जिंग के लिए साथ ही साथ ब्लूतूथ कनेक्टिविटी, स्पीकर सिस्टम, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड और भी कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं। वही इसमे इलेक्ट्रिक फ्यूल इंगेज के साथ इस बाइक को लॉन्च किया हैं यह बाइक एक बजट फ्रेन्डली बाइक रहने वाली हैं।

इसे भी पढ़ें – KTM RC 200 Bike : R15 और बजाज पल्सर को धूल चटाने वाली बाइक ले जाए मात्र 40,000 के डाउन पेमेंट मे

Odysse Vader Price(किमत) और बुकिंग 

Odysse Vader Electric Bike
Odysse Vader Electric Bike

वही Odysse Vader बाइक के कीमत के बारे मे बात करे तो इस बाइक की Ex. Showroom Price 1,43,574(नई दिल्ली) हैं वही आप इस बाइक को केवल 999रुपये मे घर ला सकते हैं। आप Odysse Vader बाइक को 999रुपये की बुकिंग राशि देकर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं वही अगर आपको कोई समस्या हो या अपना इरादा बदलना हो तो आप यह बुकिंग राशि पूरी रिफंड की जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें – Upcoming 3 Honda’s Bikes : 2024 नए वर्ष में Honda की 3 जबरदस्त शक्तिशाली टू-व्हीलर बाइक्स

Disclaimer 

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे हम Odysse Vader (Electric Bike) के बारे मे बात किए हैं जिसे मै आशा करती हूँ कि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आयी होगी। हमारी वेबसाइट SarkariHelp.in मे आपको रोजाना New Bikes/Upcoming Bikes, New Cars/Upcoming Car के बारे मे जानकारी दी हैं तो अगर आपको भी ऐसी जानकारी रोजाना चाहिए को हमारी इस वेबसाइट को फॉलो जरूर करे और साथ ही शेयर भी करना ना भूले।