Jawa Yezdi Cruiser : आधी कीमत मे मिल रही Jawa-Yezdi क्रूजर बाइक, दमदार फीचर्स के साथ
Jawa Yezdi Cruiser Bike : नमस्कार दोस्तो, आज हम आपके लिए एक ऐसी क्रूजर बाइक लेकर आए हैं जिसके पीछे कई युवा नौजवान युवक दिवाने हैं वही ऐसे बाइक अगर बजट मे मिल जाए तो सोने मे सुहागा जैसा हाल हो जाएगा तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको एक ऐसी Cruiser Bike के बारे मे बताने जा रहे हैं जो एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ लॉन्च हुई हैं इसका इंतजार और कीमत की जानकारी जानने के लिए लोग कब से बेकरार थे जो कि आज के इस लेख की मदद से आप इस क्रूजर बाइक की पूरी डिटेल जानकारी जान सकते हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

Jawa Yezdi Cruiser Bike
हार्ले डिविडसन के द्वारा पेश की जाने वाली Yezdi Roadster और Jawa 42 ऐसी दो क्रजूर बाइक्स है जिसका लुक दिखने मे बहुत ही खूबसूरत हैं। वही इस बाइक की बहुत सी खाशियत हैं अगर आप भी Jawa-Yezdi क्रूजर बाइक को खरीदने के बारे मे सोच रहे हैं तो आपको इस बाइक को खरीदने मे आपको 30,000 तक का एक्स्ट्रा बेनिफिट देखने को मिल सकता हैं। वही इस बाइक मे डिस्काउंट, एक्सचेंज और एक्सेसरीज जैसे ऑफर शामिल हैं। क्रूजर बाइक मे आपको रॉयल एनफील्ड बाइक जैसा ही कुछ लुक देखने को मिल जाएगा और साथ ही साथ यह बाइक फीचर्स मे उन बाइको से काफी बेहतर हैं कई फीचर्स आपको इस बाइक मे देखने को मिल जाएंगे।
- इसे भी पढ़ें – Best Bikes Under 1 Lakh : 1 लाख के अंदर आने वाली 11 बाइक्स मे मिलता हैं बेहतर लुक, माइलेज और फीचर्स
- इसे भी पढ़ें – Hero Splendor : हीरो कंपनी के ओर से शानदार ऑफर अब मात्र 20,000 में Splendor Bike
Jawa Yezdi Cruiser बाइक वारंटी

वही दोस्तो अगर इस बाइक की वारंटी के बारे मे बात करे तो यदि आप अपनी बाइक मे अलग से एसेसरीज लगाना चाहते है तो यह एचडी और जावा आपको 10,000 तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। वही दोस्तो इस बाइक की 4 साल या फिर 50,000 किलोमीटर तक की राइड का एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जा रही हैं। तो अगर आप भी ऐसी वैरंटी का लाभ उठाना चाहते हैं तो उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Hero Splendor : हीरो कंपनी के ओर से शानदार ऑफर अब मात्र 20,000 में Splendor Bike
Jawa Yezdi Cruiser Engine/Mileage

वही बात करे Jawa Yezdi Cruiser बाइक के इंजन के बारे मे तो इसमे आपको 334cc का इंजन देखने को मिल जाएगा। Maximum Power 29PS पर 7300rpm की पावर और Maximum Torque 29.40nm पर 6500rpm जनरेट करती हैं। वही इस बाइक मे 6 स्पीड गेयर बॉक्स देखने को मिलेंगे वही इस बाइक मे Mileage आपको 32.16kmpl का देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें – KTM RC 200 Bike : R15 और बजाज पल्सर को धूल चटाने वाली बाइक ले जाए मात्र 40,000 के डाउन पेमेंट मे
Jawa Yezdi Cruiser Bike Price
वही बात करे अगर इस बाइक का प्राइज कितनी हैं तो इस बाइक की प्राइज 2 लाख से शुरु हो जाती हैं वही जावा 42 भी इसी कीमत के आस-पास आपको देखने को मिल जाएगी।
Disclaimer
दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे Jawa Yezdi Cruiser Bike के बारे मे पूरी जानकारी दी है जिसे मै आशा करती हूँ कि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी। हमारी वेबसाइट SarkariHelp.in मे आपको रोजाना New Bikes/Upcoming Bikes, New Cars/Upcoming Car के बारे मे जानकारी दी हैं तो अगर आपको भी ऐसी जानकारी रोजाना चाहिए को हमारी इस वेबसाइट को फॉलो जरूर करे और साथ ही शेयर भी करना ना भूले।