KTM Duke 125 : प्रीमियम फीचर्स, धाकड़ लुक के साथ मच गया तहलका, KTM की Duke

New Modal KTM Duke 125 : नमस्कार दोस्तो, आज मै आपको KTM की तरफ से आई ऑल न्यू KTM Duke 125सीसी बाइक के बारे मे डिटेल से जानकारी लेकर आयी हूँ जी हाँ जिसके बारे मे आज के इस आर्टिकल मे हम बात करने वाले हैं। तो क्या कुछ इस बाइक मे आपको देखने को मिलने वाला हैं ये सारा कुछ आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे और साथ ही इस बाइक के फीचर्स डिटेल, माइलेज, इंजन और सबसे महत्वपूर्ण इस KTM Duke 125 बाइक के ऑन रोड प्राइजिंग के बारे मे भी जानेंगे तो चलिए बिना किसी देरी आज के इस आर्टिकल की सुरुआत करते हैं और जानते हैं New Modal KTM Duke 125 के बारे मे डिटेल जानकारी।

New 2024 Modal KTM Duke 125
New 2024 Modal KTM Duke 125

New Modal KTM Duke 125 Feature

सबसे पहले अगर हम New Modal KTM Duke 125 बाइक के फीचर्स के बारे मे बात करे तो काफी शानदार और धांसू फीचर्स आपको इस बाइक मे देखने को मिल जाएंगे। जैसे कि मै आपको बताऊँ इस बाइक मे आपको 12 वोल्ट का हेलोजन बल्ब फ्रंट मे देखने को मिल जाएगा। LED DRL आपको देखने को मिलने वाला हैं, LED इंडिकेटर बाइक में देखने को मिल जाएगा बाइक काफी स्पोर्टी लुक मे नजर आने वाली हैं। USD टेलीस्कोपिक फॉर्क सस्पेन्शन और फ्रंट डिस्ब्रेक जो कि ABS के साथ आपको देखने को मिल जाता हैं।

 KTM Duke 125 Engine & Mileage

head-light-KTM-Duke
head-light-KTM-Duke

वही बात करे New Modal KTM Duke 125  बाइक के इंजन सिस्टम के बारे मे तो बाइक पर आपको 124.71 लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन आपको इस बाइक पर देखने को मिलता हैं जो कि आपको मैक्शिमम पावर 14.3 bhp की  9250rpm पर वही 12nm तक का टॉर्क 8000rpm इस बाइक की मैक्शिमम टॉर्क जनरेट करती हैं। वही अगर हम New Modal KTM Duke 125  बाइक के माइलेज के बारे मे बताऊँ तो यह बाइक 40kmpl तक का माइलेज निकाल कर देती हैं।

 KTM Duke 125 Top Speed 

वही इस बाइक की टॉप स्पीड 112 से लेकर 115 तक जाने वाली हैं और यह बाइक 6 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ देखने को मिलेगी। 13.4 लिटर तक की फ्यूल कैपासिटी हैं। सिंगल चैनल ABS के साथ यह बाइक देखने को मिलेगी। वही इस बाइक मे मोनोशॉक सस्पेन्शन देखने को मिलेगा। स्प्लीट सीट बाइक की हैं। साइड स्टैंड कट ऑफ सेन्सर बाइक पर देखने को मिल जाएगा।

New Modal KTM Duke 125 Price In India

2024-KTM-Duke-125
2024-KTM-Duke-125

वही बात करे New Modal KTM Duke 125 बाइक के प्राइजिंग के बारे मे तो बाइक की On Road Price – 2 Lakh Rs तो दोस्तो यह 125सीसी मे ऐसी धांसू बाइक नही मिल सकती हैं बाकी आपका क्या ओपिनियन हैं हमे कॉमेन्ट करके अपना ओपिनियन जरूर बताएं।