Honda Hornet 125R : होंडा की आने वाली सबसे जबरदस्त Hornet 125R, पढ़ें डिटेल इनफॉर्मेशन
Honda Hornet 125R : नमस्कार दोस्तो, फाइनली होंडा कंपनी भी Hero Xtreme 125 को कड़ी टक्कर देने के लिए अब अपनी Honda Hornet 125R को बहुत ही जल्द लॉन्च होने वाली हैं। यह बाइक 125सीसी मे क्या कहर लग रही हैं। तो अगर आप भी Honda कंपनी की बाइक लेने की सोच रहे हैं तो कुछ महीने और इंतजार करके आप एक बहुत ही शानदार बाइक को अपना बना सकते हैं। तो आज हम जिस बाइक के बारे मे बात कर रहे हैं उस बाइक का नाम हैं New Honda Hornet 125R जी हाँ तो चलिए एक-एक करके बाइक के फीचर्स, पावरफुल इंजन और साथ ही साथ बाइक के कीमत और लॉन्च डेट के बारे मे भी डिटेल से जानकारी जानेंगे।
Honda Hornet 125R Features
वही बात करे Upcoming Honda Hornet 125R बाइक के लुक के बारे मे बात करे तो बाइक का जो लुक हैं दोस्तो वह काफी शानदार रहने वाला हैं और काफी स्पोर्टी लुक भी आपको यह देखने को मिलेगा। वही बात करे Honda Hornet 125R बाइक के फीचर्स के बारे मे तो फीचर्स भी बाइक काफी शानदार देखने को मिलेगा। वही बाइक आपको Complete LED लाइटिंग सेटएप के साथ हैजार्ड लाइट भी देखने को मिल सकता हैं। इसके अलावा बाइक पर फुली डिजिटल मीटर कंसोल देखने को मिलेगा। वही Honda Hornet 125R बाइक पर सेफटी वाइज साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर के साथ USB चार्जिंग प्लाइंट। इन सभी के अलावा बाइक पर सिंगल चैनल ABS भी देखने को मिल सकता हैं।
- इसे भी पढ़ें – 2024 TVS Max 125cc : धाकड़ इंजन के साथ बहुत जल्द लॉन्च करेगी कंपनी अपनी Max 125cc
- इसे भी पढ़ें – Hero Splendor 160cc : हीरो की सबसे सस्ती 160सीसी बाइक जल्द आएगी नए लुक, फीचर्स के साथ
Honda Hornet 125R Engine & Mileage
वही बात करे अगर Honda Hornet 125R बाइक के इंजन के बारे मे तो बाइक मे दोस्तो आप लोग को 124सीसी वाला इंजन देखने को मिलेगा। जिसमे आप लोग को 10.72bhp तक की पावर और 10.9 nm तक टॉर्क जनरेट करता हैं। यह बाइक 5 स्पीड गेयर बॉक्स के सेटएप के साथ आएगी। जिसपे दोस्तो सेल्फ स्टार्ट के साथ किक स्टार्ट भी मिलेगा। वही बात करे Honda Hornet 125R बाइक के माइलेज के बारे मे तो बाइक पर 65kmpl तक का माइलेज आपको देखने को मिल जाएगा।
Honda Hornet 125R Price & Launch Date
बात करे Honda Hornet 125R बाइक के प्राइजिंग के बारे मे तो बाइक का On Road Price – 1.20 Lakh के अंदर मे रहेगी। वही बात करे Honda Hornet 125R बाइक के लॉन्च के बारे मे तो बाइक को 2024 के Mid तक मे होंडा कंपनी अपनी इस बाइक को लॉन्च कर सकती हैं। तो अब आपका क्या ओपिनियन हैं इस बाइक को लेकर हमे कॉमेन्ट बॉक्स मे अपना ओपिनियन जरूर बताए।
- इसे भी पढ़ें – Hero Glamour Xtec 125 : धाकड़ इंजन के साथ धांसू बाइक जल्द हो रही 125सीसी में लॉन्च
- इसे भी पढ़ें – Triumph Scrambler 125cc : धाकड़ फीचर्स के साथ बहुत ही जल्द सामने आएगी धांसू बाइक