MP New CM : विजेता की जीत सें, हर कोई हैरान शिवराज नें मोहन को पहनाया कमल का हार

MP New CM : मध्य प्रदेश में सीएम पद को लेकर विधायक दल की बैठक की गई, जिसमें नए सीएम के नाम की घोषणा की गई, एमपी राज्य की कमान अब मोहन यादव के हाथ में होगी। मध्य प्रदेश के लोगो ने शिवराज सिंह चौहान की उम्मीदे लगाई थी लेकिन सब कुछ अचानक बदल गया अब मध्य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार आ चुकी हैं। जिसको लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही हैं। वही लोगो के मन में ये था कि विधानसभा बीजेपी के जीत के बाद अब शिवराज की सरकार आएगी लेकिन पूरा बाजी पलट गया अब शिवराज ने पहनाया मोहन यादव को माला जीत की खुशी में लहराया परझम। आज के इस लेख के माध्यम से हम मोहन यादव से संबंधित जानकारी देंगे।MP New CM

MP New CM
MP New CM

MP New CM 

MP New CMजैसे की आपको मैने बताया मध्य प्रदेश राज्य में अब नए सीएम की घोषणा की जा चुकी हैं। मध्य प्रदेश राज्य का नया सियम मोहन योदव को बनाया गया हैं। आज 11 दिसंबर 2023 कल शाम को नए सीयम की घोषणा की गई हैं। तो वही कल विधायक दल की बैठक के बाद दल का नेता चुना गया हैं। इस बैठक के बाद मध्य प्रदेश के अगले मुख्य मंत्री को लेकर सस्पेंश खत्म हो गया हैं। कही महिलाओं एवं बहनो को बहुत आशा थी कि इस बार भी शिवराज  सिंह चौहान ही हमारे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री घोषित किए जाएगे लेकिन ऐसा नही हुआ अब मध्य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार चलेगी।

इन्हे भी पढ़ें – UP Board Exam 2024 : नकल के लिए बदनाम 199 स्कूलों की मान्यता होगी रद्द पढ़ें पूरी डिटेल

मोहन यादव 163 सीटो से जीत हासिल 

MP New CMआपको बता दे विधानसभा चुनाव में बीजेपी नें 163 सीटो से जीत हासिल की हैं। वही दूसरे नंबर पर निर्दल प्रत्याशी ने सीट हासिल की हैं। पहले कुछ दिनो से ये उम्मीदे जताई जा रही थी कि शिवराज सिंह चौहान ही मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री बनेंगे लेकिन आज बड़ा ऐलान आ चुका हैं जिसके बाद मोहन यादव की सरकार आ चुकी हैं।

रेस में थे कई नाम

एमपी सीएम पद की रेस में कई दिग्गज नाम शामिल थे। जिसमें प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय जैसे कई नाम शामिल थे लेकिन अंत में जीत की घोषणा ने सबको हैरान कर दिया जिसते चलते पूरे राज्य में सोर मच गया हैं।

इन्हे भी पढ़ें – Business Ideas : कम पैसो मे बिजनेस करने का अद्भुत तरकीबें, कमाए 60 से 80 हजार महिना

उज्जैन से मोहन यादव की जीत

आपको बता दे उज्जैन के दक्षिण सीट से मोहन यादव ने जीत हासिल की हैं। आपके जानकारी के लिए हम आपको बता दे मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। बीजेपी ने सबको चौकाते हुए मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया। मोहन यादव लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर उज्जैन दक्षिण सीट पर कब्जा किया हैं। आपको बता दे मोहन यादव बहुत शिक्षित पढें लिखे हैं।

सारांश 

ध्यान दें – दोस्तो आज के इस लेख में MP New CM को बारे में चर्चा की गई हैं। आशा करती हूँ कि आपको हमारा यह लेख बहुत पसंद आया होगा। ऐसी कई जानकारी आपतको हमारे SarkariHelp.in के माध्यम से दी जाएगी। तो इसे जरूर फॉलो करें ताकी आपको समय से पहले खबरे मिल जाए। इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद धन्यवाद आपका।