LPG Gas New Update : गैस सिलेंडर वाले धारक ध्यान दे वरना नही मिलेगा सब्सिडिरी का लाभ

LPG Gas New Update : नमस्कार दोस्तों, अगर आप लोग के घर में भी एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तमाल होता हैं तो सरकार द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर के नियमो नया बदलाव की हैं जिसे आप लोगो का जानना बहुत ही जरूरी हैं तो अगर आप भी इस LPG Gas New Update के बारें में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा तभी आपको पूरी जानकारी का पता चल पाएगा। तो चलिए इस लेख की मदद से LPG Gas New Update के बारे में आए नए बदलाव के बारे में जानते हैं।

LPG Gas New Update
LPG Gas New Update

LPG Gas New Update

सरकार द्वारा 11 दिसंबर को एलपीजी गैस सिलेंडर पर नई घोषणा की गई हैं। जैसे की अभी तक ये था कि सब्सिडियरी बंद करदी गई थी। मतलब LPG Gas सिलेंडर में सब्सिडिरी का पैसा मिलना बंद हो गया था तो वही ये फिर से लागू कर  दिया गया हैं अब LPG Gas New Update पर यह ऐलान किया गया हैं कि अब सब्सिडिरी गैस सिलेंडर पर दिया जाएगा। ताकी लोगो को महंगाई से राहत मिल सके। लेकिन आपको सब्सिडिरी लेने के लिए छोटा से एक काम करना होगा।

इसे भी पढे़े – Bank 4 Big Update : चुनाव बाद अब सभी बैंक खाता वालो के लिए 4 बड़े अपडेट

इसे भी पढ़ें – Kawasaki Ninja ZX-6R अपने नए अवतार के साथ लॉन्च होते ही मचाएगी तहलका

यह काम करें मिलेगी गैस पर सब्सिडी 

आपको बता दे एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जा रही हैं। जो भी महिलाएं पीएम उज्जवला योजना के तहत एलपीजी गैस सिलेंडर लेती हैं उन महिलाओं को सब्सिडी लेने के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य होगा तभी आप (LPG Gas New Update) एलपीजी गैस सिलेंडरो पर सब्सिडी पा सकेंगे। यहां तक की ई-केवाइसी कराने के लिए भी अंतिम तारीख निर्धारित करदी गई हैं। आपको बता दे E-KYC कराने के लिए 31 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई हैं।

MP New CM : विजेता की जीत सें, हर कोई हैरान शिवराज नें मोहन को पहनाया कमल का हार

Gas Cylinder सब्सिडी पर इतना मिलेगा पैसा 

आपको बता दे कि अगर महिलाए उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर लेती हैं तो उन्हे 200रुपये से 300 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। कई राज्य में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 1100रु से 1200 रु तक हैं।लेकिन आपको बता दे सब्सिडी का लाभ तभी मिलेगा जब आप ई-केवाइसी समय रहते करवाते हैं।

E-KYC कराने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जो भी गैस सिलेंडर खरीदी हैं उनको ई-केवाइसी करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजो लगेंगे जो निम्नलिखित हैं –

  • उपभोक्ता का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • गैस कनेक्शन की फोटोकॉपी

सारांश 

ध्यान दें – दोस्तो आज के इस लेख LPG Gas New Update से संबंधित नई जानकारी  दी गई हैं। आशा करती हूँ कि आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। ऐसी कई जानकारी आपको हमारे SarkariHelp.in की मदद से ऐसी अन्य जानकारी का पता समय से पहले मिल जाएगी तो इसे फॉलो करें। और इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका।