NEWS

Most Dangerous Forests of India: भारत के ऐसे जंगल जहां जाने के बाद मौत पक्की, जिंदा लौटना बहुत मुश्किल

Most Dangerous forests of India

Most Dangerous Forests of India: भारत में ऐसे कई खूबसूरत जंगल है जहां पर आपका जाने का मन करता होगा। इनमें से कुछ जंगलों में जाना तो आपके लिए किसी सपने जैसा होगा। लेकिन भारत में ऐसे भी जंगल है जो दिखते खूबसूरत है पर उतने ही ज्यादा खतरनाक भी है। इन जंगलों में जाना मतबल मौत को दावत देना हो सकता है।

ये जंगल इतने ज्यादा खतरनाक है कि यहां जाने पर जिंदगी और मौत से लड़ना साबित हो सकता है। आइये आपको बतातें है भारत के इन खतरनाक जंगलों के बारें में जहां जाने पर आपको अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ सकता है। पूरी जानकारी को विस्तार से बतातें है।

Most Dangerous Forests of India

1.  खासी के पहाड़ों का जंगल ( मेघालय )

इस जंगल को भारत का तीसरा सबसे बड़ा जंगल माना जाता है। ये जंगल चेरापूंजी के कारण पूरे साल बारिश में सराबोर रहता है। इस जंगल की ऊंचाई 1978मीटर है। ये जंगल इतना घना है कि यहां पर जाने से वहां के स्थानीय लोग भी घबरातें है। कई जगहों में दिन में भी धूप नहीं पहुंचती है। मेघालय का लगभग 75 प्रतिशत भाग जंगलों से घिरा है।

2. सुंदरवन जंगल ( पश्चिम बंगाल )

इस जंगल को भारत का सबसे खतरनाक जंगल माना जाता है। जो कि गंगा नदी के डेल्टा पर स्थित है। ये जंगल 10000 स्कवायर किलोमीटर में फैला हुआ है, और इस जंगल में रायल बंगाल टाइगर निवास करते हैं। यहां पर पानी में बड़े-बड़े मगरमच्छ भी पाये जाते है। इस जंगल में जाना मतबल मौत को बुलावा देना है।

3. गिर जंगल ( गुजरात )

गिर जंगल भारत का दूसरा सबसे बड़ा जंगल है। ये जंगल अपने एशियाई शेरों के लिए प्रसिध्द है। ये पूरी दुनिया में भी पहला जंगल है जहां पर एशियाई शेर पाए जाते हैं। ये जंगल 1412 स्कवायर किमी. में फैला हुआ है। जिसमें से 258 किमी का भाग पूरी तरह से संरक्षित है। इस जंगल में जाने पर भूखे और खूंखार एशियाई शेरों से पाला पड़ सकता है।

 

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *