Snake Village of India: इस गांव के हर घर में एक सांप रहता है, बच्चे भी खेलते हैं सापों से हर घर में

Snake Village of India: भारत देश में रहस्यमयी और अजूबों की कमी नहीं है। यहां के हर गांव और हर जगह के लोगों के साथ कुछ न कुछ अजीब और रहस्यमयी चीजें जुड़ी ही रहती है। इन्हीं रहस्यमयी चीजों में एक हैं एक ऐसा गांव जहां के हर एक घर में सांप रहता है। यहां के घरों में सांप ऐसे रहते हैं, जैसे कि लोग अपने घरों में रहते हैं।

Dangerous Snake Village of India
Dangerous Snake Village of India

महाराष्ट्र में स्थित इस गांव के हर एक घर में एक सांप को जरूर रखा जात है,तथा इन सांपों के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने घर में इन सांपोें के लिए भी घर बनाता है ताकि ये सांप उसमें रह सकें। आखिर क्या है इस गांव के पीछे का ये रहस्य आइये आपको पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक बतातें हैं।

Mysterious Snake Village of India

इस गांव का नाम है शेतपाल और ये महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में स्थित है। आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन ये बात पूरी तरह से सच है कि इस गांव के हर एक घर में सांप और इंसान साथ-साथ रहते है। गांव में ये एक प्राचीन प्रथा के चलते किया जाता है। इस गांव में यदि कोई व्यक्ति नया घर भी बनवाता है तो उसमें वो सांपों के रहने के लिए भी बिल बनवाता है,ताकि उसमें सांप आकर उनके साथ रह सकें।

आश्चचर्य की बात तो ये है कि आज तक इस गांव में कभी भी किसी सांप ने किसी व्यक्ति को या जानवर को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है, और इतना ही नहीं यहां के व्यक्तियों ने भी कभी किसी सांप को किसी तरह की परेशानी दी है। इन घरों में कोई मामूली सांप नहीं बल्कि कोबरा जैसे सांप भी पाले जाते है।

Snake Village of India

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस शेतपाल गांव में कुल लगभग 2600 ग्रामीण रहते है और इन ग्रामीणों के बीच सांप सारा दिन ऐसे घूमते रहते हैं जैसे कि कोई आम जानवर घूमता रहता है। प्राचीन काल से ही इस गांव में सांपों को बहुत पूजनीय माना जाता रहा है,और हर घर में एक घर सांपों के लिए बनाया जाता है जिसे यहां के लोग देवस्थान कहते है। बच्चे भी इन सांपों को गले में डालकर तो कभी हाथ में लेकर खेलते रहते हैं और ये सांप भी बच्चों के साथ ही खेलते रहते हैं। इस गांव में सापों के कई मंदिर बने है जहा पर सारा दिन सांप घूमते नजर आते है।