KTM RC 200 : दमदार इंजन और प्रीमियम फीचर्स के साथ RC 200, जाने कीमत समेत पूरी डिटेल
New 2024 Modal KTM RC 200 : नमस्कार दोस्तों, KTM का सबसे नया मॉडल RC 200 अपने धाकड़ अंदाज मे नजर आ रही हैं। दोस्तो KTM का सबसे नया मॉडल की हम बात कर रहे है जो कि हाल ही मे शोरूम मे आ गया हैं। वही KTM RC 200 बाइक मे 5 नए बदलाव किया गया हैं, जिसके बारे मे आज के इस आर्टिकल मे हम जानने वाले हैं। तो दोस्तो सबकुछ जानने वाले हैं इस आर्टिकल की माध्यम से तो अगर आप भी मेरी तरह KTM Lover हैं तो इस आर्टिकल पर अंत कर बने रहे। KTM RC 200 बाइक के नए धांसू फीचर्स से लेकर कीमत तक की पूरी डिटेल से जानकारी जानने वाले हैं।

KTM RC 200 Features
सबसे पहले अगर हम KTM RC 200 बाइक के लुक्स के बारे मे बात करे तो बाइक का लुक एकदम कातिलाना लुक दे रहा हैं। वही अगर हम KTM RC 200 बाइक के फीचर्स के बारे मे बात करे तो बाइक के फ्रंट मे LED Headlight का सेटएप देखने को मिल जाएगा। साथ ही LED DRL भी बाइक पर मिल जाएगा, LED इंडिगेटर के साथ ही साथ नए स्टीकर्स और न्यू कलर मे नजर आएगी, नया मीटर कंसोल अब इसमे देखने को मिल जाएगा। फ्रंट मे 320NM का डिस्कब्रेक USD Fork Suspension देखने को मिल जाएगा। 17 इंच की Alloy व्हील इस पर देखने को मिल जाएगी। वही इसमे LCD का डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा।
KTM RC 200 Engine & Mileage
2024 मॉडल E20 वाला एथनॉल इंजन देखने को मिल जाएगा। वही बात करे KTM RC 200 बाइक के इंजन के बारे मे तो बाइक मे आपको 199.50सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलता हैं। वही इसमे आपको 25ps की मैक्शिमम पावर और 19.2nm का मैक्शिमम टॉर्क जनरेट करता हैं। वही इस बाइक मे 40 का माइलेज देखने को मिलेगा। इस बाइक मे आपको सेल्फ स्टार्टर सिर्फ देखने को मिलेगा।
- इसे भी पढ़ें – Electric Flash E Scooter : 60 हजार से भी कम कीमत में Hero ने ग्राहको को दी 96km की रेंज
KTM RC 200 Price
वही बात करे KTM RC 200 बाइक के प्राइजिंग के बारे मे तो इसकी जो On Road Price हैं वो 2 लाख 45 हजार रखी गई हैं। वैसे तो बाइक की प्राइजिंग उसके फीचर्स और लुक के हिसाब थीक-थाक ही रखी गई हैं आपका क्या कहनां हैं इस बाइक को लेकर ये भी जरूर बताएं। आज के इस आर्टिकल मे इतना ही मिलते हैं आपसे अगले शानदार लेख में। तो दोस्तो आप सभी जो-जो KTM लवर हैं वो मुझे कॉमेन्ट करके जरूर बताए।