TVS HLX 150X : धाकड़ बाइक, नए लुक और एडवांस फीचर्स सबकुछ मिलेगा इस बाइक में

TVS HLX 150X : नमस्कार दोस्तों, आप सभी ने TVS कंपनी का नाम तो सुना ही होगा, जानी मानी कंपनियो मे से एक हैं TVS कंपनी जिसने अब फाइनली अपनी HLX 150 को हमारे इंडिया के बाहर यानी इंटरनेशनल मार्केट मे लॉन्च कर दिया गया हैं। तो आज इस आर्टिकल मे हम आपको TVS HLX 150X के बारे मे डिटेल से इन्फॉर्मेशन देंगे। TVS HLX 150X Bike Features, TVS HLX 150X Engine, TVS HLX 150X Price इन सभी के बारे मे आज के इस आर्टिकल की मदद  से हम जानेंगे। तो चलिए बिना समय गवाए फौरन जानते हैं TVS कंपनी की ओर से TVS HLX 150X बाइक के बारें में।

TVS HLX 150X New Modal Launch
TVS HLX 150X New Modal Launch

TVS HLX 150X Features

सबसे पहले अगर TVS HLX 150X बाइक के लुक्स के बारे मे बात करे तो जो बाइक का लुक हैं वो काफी ज्यादा बढ़िया देखने को मिलता हैं। वही बात करे TVS HLX 150X के फीचर्स के बारे मे तो बाइक मे आपको सिंगल चैनल ABS, USB Charging Point के साथ फ्रंट मे LED Lighting Setup देखने को मिल जाएगा। वही बाइक पर एनेलॉग के साथ डिजिटल मीटर कंसोल दिया जाएगा और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर जैसे फीचर्स बाइक पर उपलब्ध हैं।

TVS HLX 150X Engine & Mileage

वही बात करे TVS HLX 150X बाइक के पावरफुल इंजन के बारे मे तो बाइक पर 150सीसी की इंजन दी गई हैं, जिसमे आपको 14.5bhp तक की पावर और 13nm तक का टॉर्क देखने को मिलता है जिसको फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ बांधा गया हैं। वही बाइक पर सेल्फ स्टार्ट के साथ किक स्टार्ट भी दी गई हैं। बात करे TVS HLX 150X बाइक के माइलेज के बारे मे तो बाइक पर माइलेज आप लोग को 50kmpl तक के आसपास देखने को मिल जाएगा।

TVS HLX 150X Price & Launch Date

बात करे TVS HLX 150X बाइक के प्राइजिंग के बारे मे तो बाइक की On Road Price – Under 1 Lakh रहने वाली हैं। वही बात करे TVS HLX 150X बाइक के लॉन्च डेट की तो बाइक को टीवीएस कंपनी ने अभी सिर्फ इंटरनेशनल मार्केट मे लॉन्च कर दिया हैं। तो अब आपका क्या ओपिनियन हैं इस बाइक को लेकर हमे कॉमेन्ट बॉक्स मे अपना ओपिनियन जरूर बताएं।