Honda SP 180cc : धांसू बाइक लॉन्च होते ही मचेगा टू-व्हीलर मार्केट मे तहलका, जाने पूरी डिटेल्स
Honda SP 180cc : नमस्कार दोस्तों, आज आपको मै बताना चाहूँगी कि जो Honda कंपनी ने अपनी 180cc वाली बाइक को लॉन्च करने के फिक्स डेट बता दी हैं जिसके बारे में हम आप आज के इस लेख मे बात करने वाले हैं और साथ ही साथ Honda SP 180cc के फीचर्स, लुक, इंजन, माइलेज और प्राइज के बारे मे भी पूरी डिटेल जानकारी आपको इस लेख से मिलने वाली हैं। तो अगर आप भी नए साल मे नयी बाइक लेने का सोच रहे हैं या मन बना रहे हैं तो आज की यह लेख आपके बहुत ही काम मे आने वाली हैं।
Honda SP 180cc Features
वही सबसे पहले अगर हम Honda SP 180cc बाइक के फीचर्स के बारे में तो इस बाइक में LED हेडलाइट, DRL हेडलाइट भी इस बाइक मे देखने को मिलेगी। वही इस बाइक मे मीटर कंसोल फुली डिजिटल मीटर कंसोल देखने को मिल जाएगा जिसमे कि स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर ये सारा आपको फुली डिजिटल देखने को मिल जाएगा। साथ ही Honda SP 180cc बाइक मे आपको ब्लूतूथ कनेक्टिविटी(Bluetooth Connectivity), मोबाइल चार्जिंग(Mobile Charging) जैसे फीचर्स आपको Honda SP 180cc मे देखने को मिल जाएंगे।
- इसे भी पढ़ें – Bajaj Pulsar Rs 200 : नया मॉडल देगा टू-व्हीलर बाइको को मात, मात्र इतनी कीमत में दमदार
- इसे भी पढ़ें – Bajaj Platina 110 : नए साल पर नया मॉडल से करो शुरुआत, धमाल मचाने आ गई Bajaj Platina
Honda SP 180cc Engine
वही अगर हम Honda SP 180cc बाइक के इंजन सिस्टम की बात करे तो इस बाइक मे आपको ऑइल कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा 180cc वाला Maximum Power 20PS का पावर 10,000RPM पर वही बात करे Maximum Tark 15nm का टार्क देखने को मिलेगा 8000RPM पर। Honda SP 180cc बाइक मे आपको इन्डिगेटर LED वाला देखने को मिलेगा। टोटल 5 गेयर ऑप्शन देखने को मिलेगा, 150km प्रति घंण्टे टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगा।
Honda SP 180cc Mileage
Honda SP 180cc मे आपको डुएल चैनल ब्रेकिंक सिस्टम एनेलॉग देखने को मिल जाएगा। काफी सारे कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जिसमे टोटल 6 Colour Option हैं। वही बात करे Honda SP 180cc के माइलेज के बारे मे तो इस बाइक मे आपको 40kmpl का माइलेज देखने को मिलता हैं।
- इसे भी पढ़ें – Bajaj Platina 100cc : नए साल में घर लाए बजाज की 100cc बाइक मात्र इतनी कीमत में
- इसे भी पढ़ें – Bajaj Pulsar 220F : नए साल में बंपर छूट पाए, मात्र 60,000 रुपये में लाए चमचमाती बाइक
Honda SP 180cc Price/Launch
वही बात करे इस बाइक के प्राइज के बारे मे तो Honda SP 180cc का Ex Showroom Price – 1,30,000Aprx देखने को मिल जाएगा, वही बात Honda SP180cc के On Road Price – 1,70,000Aprx देखने को मिलेगा। वही बात करे इस बाइक के Launch Date के बारे मे Honda SP 180cc बाइक के Launch Date – 2024 तक मे लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही हैं।
Disclaimer
ध्यान दें – दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे Honda SP 180cc मे पूरी जानकारी दी गई हैं। जिसे मै आशा करती हूँ कि आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।हमारे वेबसाइट पर आपको रोजाना Upcoming Bike, Upcoming Car के बारें में सूचना दी जाती हैं जिसे आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें।