Hero Xpulse 200 : टू-व्हीलर बाइको को टक्कर देने आ रही Xpulse 200 दमदार इंजन मात्र इतनी कीमत
Hero Xpulse 200 : नमस्कार दोस्तों, आज मै आपके लिए सानदार बाइक लेकर आए हैं वो भी 2024 मॉडल में बाइक को लॉन्च किया जा रहा हैं, आज के इस लेख में Hero Xpulse 200 2024 के न्यू मॉडल के बारे में पूरी डिटेल देने वाली हूँ इस बाइक के फीचर्स और लुक से इस बाइक के दिवाने हो गए हैं। साथ ही साथ Hero Xpulse 200 के फीचर्स, इंजन माइलेज के साथ कीमत के बारे में भी बात करेंगे। तो चलिए आज के इस लेख को शुरु करते हैं और जानते हैं Hero Xpulse 200 के पूरी डिटेल के बारे मे।
Hero Xpulse 200 Features (फीचर्स)
सबसे पहले बात करे Hero Xpulse 200 बाइक 2024 मॉडल के फीचर्स की तो इस बाइक में LED हेडलैम्प जैसा फीचर्स देखने को मिलेगा, फूली मीटर कंसोल देखने को मिल जाएगा, साथ ही साथ स्पीडोमीटर, ट्रीममीटर , ओडोमीटर ये सारा आपको फूली डिजीटल कंसोल देखने को मिल जाता हैं। राइडिंग मोड फीचर्स देखने को मिलता हैं। राइडिंग मोड में आपको 3 मोड देखने को मिलता हैं रेड, अर्बन और स्पेश एलईडी हेडलाइट देखने को मिल जाता हैं, LED इन्डीकेटर देखने को मिल जाता हैं। हीरो Xpulse 200 का लुक बेहद सानदार रहना वाला हैं।
- इसे भी पढें – Hero Xtreme 125r : टू-व्हीलर मार्केट में तहलका मचाने आ रही हीरो की ये सानदार बाइक, धांसू लुक, फीचर्स के साथ
- इसे भी पढ़ें – Hero Glamour 2024 Modal : कमाल की बाइक 2024 मॉडल में, कीमत मात्र 20,000 रुपयें
Hero Xpulse 200 Engine/Suspension (इंजन/ससपेन्शन)
तो सबसे पहले बात करे इस बाइक ससपेन्शन की तो आपको Hero Xpulse 200 बाइक मे टेलीस्कोपिक ससपेन्शन देखने को मिल जाता हैं। इस बाइक में सिंगल चैनल एन्टीलॉग ब्रेकिंक सिस्टम देखने को मिल जाता हैं। इस बाइक में कई कलर ऑप्शन देखने को मिल जाता हैं। वही बात करें इस बाइक के इंजन के बारे में तो Hero Xpulse 200 बाइक में आपको 200cc का ऑइल कूल्ड इंजन देखने को मिल जाएगा, सिंगल सिलेंडर 4 स्टॉक के साथ E20 वाला इंजन देखने को मिलता हैं। इंजन की मैक्सीमम पावर 19.17PS जो कि 8,500RPM पर मैक्सिमम टॉर्क की बात करें तो इसमें 17.35AM का टार्क देखने को मिलता हैं जो 6000RPM पर।
Hero Xpulse 200 Mileage (माइलेज)
साथ ही इस बाइक में आपको किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट भी देखने को मिलता हैं। वही बात करे Hero Xpulse 200 बाइक के माइलेज के बारे में तो इसमें आपको 51kmpl का माइलेज देखने को मिलेगा। 161kg इस बाइक का वजन हैं।
Hero Xpulse 200 Price (कीमत)
वही दोस्तो Hero Xpulse 200 बाइक के ऑन रोड कीमत की बात करे तो 1.71लाख इसका ऑन रोड शोरूम प्राइज हैं। हालांकि हर जगह का प्राइज सेम नही होता हैं हर जगह प्राइज अलग-अलग होता हैं।
इसे भी पढ़ें – Bajaj Pulsar Ns 125 : नया 2024 मॉडल, न्यू फीचर्स अपडेट के साथ लॉन्च हुई बजाज 125
Disclaimer (निष्कर्स)
ध्यान दें – दोस्तो आज के इस आर्टिकल Hero Xpulse 200 बाइक के बारे में पूरी जानकारी डिटेल से दी गई हैं। आशा करती हूँ कि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आयी होगी। हमारे वेबसाइट पर आपको रोजाना Upcoming Bike, Upcoming Car के बारें में सूचना दी जाती हैं जिसे आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें।