आ गयी Hero Passion Electric नए अवतार में… लॉन्च होने की कगार पर हीरो की इलेक्ट्रिक बाइक

Hero Passion Pro Electric : नमस्कार दोस्तों, भारतीय बाजार में टू-व्हीलर की डिमांड ऑटोमोबाइल कंपनी की ओर से देखने को मिलती हैं तो अगर आप भी इस नए साल के मौके पर नए बाइक लेने का सोच रहे हैं तो Hero Passion Electric बाइक आपके लिए बहुत ही शानदार ऑफर हैं तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Hero Passion Electric बाइक की पूरी डिटेल जानकारी जैसे कि Hero Passion Electric बाइक के क्या फीचर्स होने वाले हैं साथ ही इस बाइक मे आपको क्या कुछ डिजाइन के साथ बाइक की कीमत क्या रहने वाली हैं इन सभी चीजो के बारे मे हम बात करेंगे तो चलिए बिना किसी देरी आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।

Hero-Passion-Pro-Electric-New-Modal
Hero-Passion-Pro-Electric-New-Modal

Hero Passion Electric Features 

बात करे दोस्तो Hero Passion Electric बाइक के डिजाइनिंग और फीचर्स के बारे मे तो हीरो कि इस इलेक्ट्रिक बाइक मे एकदम स्पोर्टी लुक देखने को मिलता हैं। जैसे कि मै आपको बताऊँ इस बाइक मे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलाइट और टेललाइट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। वही दोस्तो Hero Passion Electric बाइक मे फ्रंट एंड बैकऐंड मे बेहतर डीजिटल इंडिकेटर का इस्तमाल किया गया हैं जो स्मार्ट फीचर्स के लिए बेहतर विकल्प हो सकता हैं।

Hero Passion Electric Battery & Specification

Hero Passion Pro Electric Bike seat
Hero Passion Pro Electric Bike seat

वही दोस्तो बात करे अगर Hero Passion Pro Electric मे आपको पावरफुल एवं दमदार इंजन का इस्तमाल किया गया हैं। जो नई बाइक को एक 2.0kw की ओर अपनी मोटर को संचालित करता हैं। वही यह बाइक 500RPM पर 6.4 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करती हैं। वही बात करे दोस्तो Hero Passion Electric बाइक के बैटरी सिस्टम के बारे मे तो इसमे 2.2kwh की लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया हैं। यह बाइक 120km की रेंज प्रदान करने मे सक्षम हैं। वही मै आपको बताऊँ यह Hero Passion Electric बाइक 80 किलोमीटर प्रति घंण्टे की गति तक पहुंचने मे मात्र 8 सेकेंड का समय लेती हैं।

इसे भी पढ़ें – Triumph Speed 125cc : धांसू बाइक मचाएगी तहलका फीचर्स, इंजन, कीमत समेत पढ़ें डिटेल्स

Hero Passion Electric Price

दोस्तो अगर हम बात करे Hero Passion Electric बाइक के प्राइज के बारे मे तो सूत्रों के मुताबिक मै बताना चाहूँगी कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत के बारे मे अभी तक कंपनी की ओर से किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी नही आई हैं हालांकि ऐसा उम्मीद लगाया जा रहा हैं कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय मार्केट मे 1.20 lakh तक के आसपास इस बाइक की शुरुआती कीमत हैं। और वही इस बाइक का टॉप मॉडल की ओर देखे तो 1.30 Lakh हैं।

इसे भी पढ़ें – TVS 125cc Bike : धमाकेदार एन्ट्री के साथ टीवीएस की 125सीसी, मात्र इतनी कीमत मे मचा रही तहलका

Disclaimer

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे हमने Hero Passion Pro Electric बाइक के बारे मे पूरी डिटेल जानकारी दी हैं जिसे मै आशा करती हूँ कि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी। हमारी वेबसाइट SarkariHelp.in मे आपको रोजाना New Bikes/Upcoming Bikes, New Cars/Upcoming Car के बारे मे जानकारी दी हैं तो अगर आपको भी ऐसी जानकारी रोजाना चाहिए को हमारी इस वेबसाइट को फॉलो जरूर करे और साथ ही शेयर भी करना ना भूले।