Hero Hastur 400cc : मच गया बवाल आने वाली हैं हीरो की 400सीसी बाइक, धांसू लुक के साथ

Hero Hastur 400cc New Bike : नमस्कार दोस्तो, फाइनली हीरो कंपनी अपनी 400सीसी सेगमेंट वाली बाइक को बहुत ही जल्द हमारे इंडियन मार्केट मे लॉन्च करने वाली हैंतो चलिए दोस्तो इस बाइक के बारे मे डिटेल से जानते हैं। वैसे तो यह बाइक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव भी होने वाली है इसके अलावा बताओ तो बाइक पर दोस्तों बहुत से अमेजिंग फीचर्स आप लोग को देखने को मिलेंगे। क्योंकि हीरो कंपनी दोस्तों अपनी बाइक पर अब फीचर से कोई भी कॉमप्रोमाइज नही करती हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं Hero Hastur 400cc बाइक के बारे में।

Hero Hustur 400cc Upcoming Bike
Hero Hustur 400cc Upcoming Bike

Hero Hustur 400cc Features

वही दोस्तो बात करे अगर Hero Hustur 400cc बाइक के प्रीमीयम फीचर्स के बारे मे तो बाइक पर आप लोग को फुली एलइडी लाइटिंग सेटएप दिया जाएगा, साथ ही फुली डिजिटल मीटर कंसोल भी देखने को मिलेगा। जिसमे कि दोस्तों आप लोग को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और जीपीएस के साथ टर्न बाइ टर्न नेविगेशन भी देखने को मिलेगा। वही दोस्तों बाइक पर आप लोग को टीसीएस यानी कि ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, क्विक स्विफटर और स्लीपर क्लच जैसे सिस्टम भी देखने को मिलेंगे। बाकी दोस्तों हो सकता है कि आप लोग को बाइक पर जो है राडिंग मोड भी देखने को मिल जाए।

Hero Hastur 400cc Safety & Suspension

400cc-Hero-Hastur-India-Launch
400cc-Hero-Hastur-India-Launch

इसके अलावा अगर मै आपको Hero Hastur 400cc के सेफटी वाइज बताऊँ तो बाइक पर साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर के साथ डुएल डिस्ब्रेक के साथ डुएल चैनल ABS भी देखने को मिलेगा बात करे अगर सस्पेंशन के बारे में तो फ्रंट पर दोस्तों आप लोग को यहां पर जो है गोल्डन कलर का USD सस्पेंशन देखने को मिलेगा और रेयर पर दोस्तों आप लोग को मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलने वाला है। तो काफी जबरदस्त फीचर्स आप लोग को देखने को मिलेंगे।

Hero Hastur 400cc Engine

इसके अलावा दोस्तों अगर मैं आप लोग को Hero Hastur 400cc बाइक के इंजन के बारे में बताऊँ तो इस बाइक पर आप लोग को 399 सीसी का आप लोग को लिक्विड गोल्ड DOC इंजन देखने को मिलेगा। जो कि दोस्तों bs6 फेस 2 इंजन होगा। तो इसका मतलब दोस्तों आप लोगों को बाइक पर जो है OBD 2 सेंसर के साथ जो है E20 कैपेबल इंजन दिया जाएगा। यानी दोस्तों जो 20% एथेनॉल वाला फ्यूल होता है आप इस बाइक पर इस्तमाल कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें – Karizma XMR BS7 : धाकड़ बाइक मात्र 30,000 मे बनाए अपना, Premium लुक पढ़ें Details

Hero Hustur 400cc Mileage

hero-hustur-front-image
hero-hustur-front-image

बात करे दोस्तो बाइक के मैक्शिमम पावर की तो 42BHP तक की मैक्शिमम पावर 45NM तक का टॉर्क देखने को मिलता हैं। यह बाइक आपको 6 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ देखने को मिलेगी जिसपे दोस्तो आप लोग को सेल्फ स्टॉर्ट देखने को मिलेगा। वही बात करे अगर हम Hero Hustur 400cc बाइक के माइलेज के बारे मे तो इस बाइक पर 25KMPL तक का माइलेज आपको इस बाइक पर देखने को मिलेगा।

Hero Hustur 400cc Launch Date

वही बात करे अगर Hero Hustur 400cc बाइक के लॉन्च के बारे मे तो बाइक को 2024 मे ही लॉन्च कर दिया जाएगा। वही इस बाइक के प्राइज को लेकर कोई इन्फॉर्मेशन अभी तक नही आई हैं। तो दोस्तो आपका क्या ओपिनियन हैं इस बाइक को लेकर हमे कॉमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए।

Disclaimer

आज के इस आर्टिकल मे हमने Hero Hustur 400cc बाइक के बारे जानकारी दी हैं जिसे मै आशा करती हूँ कि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी। दोस्तो हमारी Sarkarihelp.in मे आपको रोजाना New Bike Launch, New Car Launch, Best Mileage Car In India जैसे तमाम खबरे प्रदान की जाती हैं तो ऐसी खबरे समय पर पाने के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें।