Government Big News: सब काम छोड़कर पहले ये काम निपटाओं, नहीं तो देना होगा दोगुना जुर्माना

Government Big News: देश में बहुत सी सरकारी स्कीमें चलती रहती है। कुछ स्कीमों और योजनाओं के लिए यदि हम कुछ न भी करें तो हमें कुछ फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन कुछ सरकारी कामों के लिए हमें जल्द से जल्द उन कामों को करना होता है नहीं तो बाद में इसके लिए काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है।

Government Big News
Government Big News

सरकार की इस समय कई ऐसी योजनाएं चल रही है, जिनकों यदि आपने समय से पहले नहीं पूरा किया तो आपको इसका भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। सबसे जरूरी काम है इस समय आधार-पैन कार्ड को आपस में लिंक करवाना। इसकी आखिरी तारीख को सरकार ने एक बार फिर से बढ़ा दिया है जो कि 30 जून है, और इससे पहले आपको आधार-पैन कार्ड आपस में लिंक करवा लेना है। आइये इससे जुड़ी और जरूरी चीजों को देखते हैं।

Link Aadhar-Pan Before 30 June

यदि आप भी उनमें से है जिन्होंने अभी तक अपना आधार-पैन आपस में लिंक नहीं करवाया है तो 30 जून के पहले इसे लिंक करवा ले, अन्यथा उसके बाद आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ेगा। सरकार कई बार इसे लेकर के तारीख को बढ़ा चुकी है और हो सकता है इस बार ये आखिरी मौका हो आपके पास आधार-पैन को लिंक करवाने का, तो 30 जून से पहले आपको ये सबसे जरूरी काम कर लेना है, किसी भी हालत में।

What Will be Happened if you don`t Link Aadhar-Pan

यदि आपने तय डेट से पहले आधार-पैन को लिंक नहीं करवाया तो सबसे पहले तो आपका पैन कार्ड़ पूरी तरह से डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा, जिसके बाद आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जो करदाता है उनका कार्ड तुरंत ही डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा।

इनकम टैक्स फाइल करने में भी आपको परेशानी आएगी, तथा साथ ही वित्तीय लेन-दैन में आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।  इन सबसे बावजूद आपको भारी जुर्माना भी देना पड़ेगा। तो यदि आपने अभी तक अपना आधार-पैन आपस में लिंक नहीं करवाया है तो तुरंत ही लिंक करवा ले।