Electric Flash E Scooter : 60 हजार से भी कम कीमत में Hero ने ग्राहको को दी 96km की रेंज
Hero Electric Flash E Scooter : नमस्कार दोस्तो, भारतीय बाजार मे इलेक्ट्रिक वाहनो की बढ़ती हुई डिमांड में कंपनी अपने तरह-तरह के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को इंडियन मार्केट मे लॉन्च कर रही हैं। ऐसे मे एक कंपनी हैं जिसका नाम हैं हीरो कंपनी यह काफी जानी मानी कंपनियो मे से एक हैं। इसकी बाइक, स्कूटर इत्यादि वाहनो के लिए जाने जानी वाली हीरो कंपनी काफी ज्यादा मशहूर हैं। इसी बीच ग्राहको की डिमांड को पूरा करने के लिए हीरो कंपनी बहुत ही कम बजट वाली Electric Flash E Scooter को लॉन्च कर दिया हैं। जिसके बारे मे आज के इस आर्टिकल मे हम डिटेल से जानेंगे। जैसे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे Electric Flash E Scooter Features, Electric Flash E Scooter Specification, Electric Flash E Scooter Price जैसे तमाम चीजो पर बात करेंगे।
Electric Flash E Scooter Features
वही बात करे अगर Electric Flash E Scooter Premium Features के एडवांस फीचर्स के बारे मे तो इसमे कंपनी ने काफी सारे आधुनिक और प्रीमियम फीचर्स से लैस करके मार्केट मे पेश किया हैं। जैसे कि मै आपको बताऊँ Electric Flash E Scooter मे आपको LED हेडलाइट, आकर्षण डिजाइन वाली LED टेल लाइट के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे काफी सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
- इसे भी पढ़ें – 2024 Hero Classic 125 : हीरो की सबसे धांसू बाइक, जिसके फीचर्स के आगे फेल हैं KTM Duke
Electric Flash E Scooter Powerful Battery
वही बात करे अगर Electric Flash E Scooter मे आपको पावरफुल लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तमाल किया गया हैं, जो कि 250 वॉट के बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ यह स्कूटर देखने को मिल जाएगी। Electric Flash E Scooter को एक बार चार्ज करने पर 96 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती हैं। वही आपको मै बताऊ इसकी टॉप स्पीड के बारे मे तो यह 25 किलोमीटर प्रति घंण्टे की टॉप स्पीड से दौर सकती हैं।
Electric Flash E Scooter Price
वही बात करे अगर Electric Flash E Scooter के प्राइजिंग के बारे मे तो इस बाइक की कीमत 55,700 की एक्स शोरूम कीमत पर मार्केट मे पेश किया गया हैं। वही अगर Electric Flash E Scooter के टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 59,640 रुपए तक पहुंच जाती हैं।
- इसे भी पढ़ें – Maruti Baleno : मात्र 1 लाख देकर खरीदे जबरदस्त SUV, ग्राहको के लिए बेस्ट डील, चेक करें